#शुद्ध सैनिटाइजर बनाने के विकल्प
मन्दिर जाने से पूर्व सेनिटाइज़र से हाथ धोना #शराब से हाथ धोने के बराबर है।
सभी से निवेदन हैै कृपया ऐसा होने से रोके।
मंदिरजी में अभक्ष्य वस्तुओं के प्रयोग की शुरुआत न होने दीजिए ।
लेकिन सैनिटाइजर के विकल्प क्या है
फिटकरी के पानी से हाथ धोने से सेनिटाइज हो जाता है।
नींबू थोडा काटकर साबुन के पानी में बनाए घोल से हाथ धोने से सेनिटाइज हो जाता है।
नीलगिरी तेल (यूकेलिप्टस) के चार छ बूंद हाथ में ले कर दोनों हाथ परस्पर मसलने से सेनिटाइज हो जाता है।
तीनों में से किसी से भी सेनिटाइज़ करने के बाद कपुर डाले हुए पानी से हाथ को ठीक से स्वच्छ कर के स्वच्छ वस्त्र से पोंछ कर सुखाना चाहिए।
कपूर जल बनाने के लिए एक बालटी पानी में एक चमच कपूर पाउडर डाल कर ठीक से हिला देना।
सैनिटाइजर एक #ज्वलनशील पदार्थ है और इसमें जब आग लगती है तो आंखों से दिखाई नहीं देती लेकिन हाथ जल जाते हैं। विशेषतः जो महिलाएं किचन में गैस आदि ज्वलनशील पदार्थों के पास काम करती हैं उनके लिए यह सैनिटाइजर बहुत घातक हो सकता है
अत्यधिक सैनिटाइजर के उपयोग से त्वचा का कैंसर भी हो जाता है अतः उपरोक्त
पद्धतियों से शुद्ध सैनिटाइजर बनाए।
सलग्न वीडियो अवश्य देखें
जैन ग्रुप में अधिक से अधिक share करें
जिनशासन जयवंत हो
जिनशासन संघ