आचार्य भगवन विद्यासागर महाराज के आशीर्वाद एवं
दया करुणा के सागर पूज्य मुनि श्री अविचल सागर जी की पावन प्रेरणा से
ग्वालियर झाँसी 105 किलोमीटर हाईवे पर आचार्य विद्यासागर गौशाला एवं उपचार केंद्र सोनागिर जी(सन्चालित-दया भावना फाउंडेशन) की ड्राक्टरो टीम द्वारा गौ सेवा एवं तुरंत उपचार का कार्य चल रहा है,हाईवे पर तत्काल उपचार के बाद गायों को सोनागिर की गौशाला में सेवा हेतु ले जाया जाता है!
आदरणीय श्री ललित भारती जी सदैव जीव दया हेतु प्रयासरत रहते है आज की खबर के लिये सम्पूर्ण दयाभावना फाउंडेशन सोनागिर ह्रदय से आभार व्यक्त करता है
आप सभी साधर्मी बंधुओ से भी आग्रह है सेवा कार्य मे तन,मन,धन से सहयोग कर पुण्यार्जन करे!
7565-988-988,9425115196
97-13-14-15-50 & 90

