
पवई जैन समाज पवई के द्वारा संचालित गौशाला श्री विध्ययासागर गौरक्षा संवर्धन समिति पवई जिला पन्ना में 5 जुलाई 2021 सोमवार को शायं की बेला में भव्य मंगल प्रवेश हुआ आज 6 जुलाई 2021 अहार चर्या हुई उक्ताशय की जानकारी देते हुए ज्ञानचन्द्र जैन गौशाला अध्यक्ष पवई एवं विनोद कुमार जैन समाज पवई ने बताया कि परम पूज्य 108 विद्यासागर जी महाराज की शिष्या पूज्य 105 दृढ़ मति माताजी 27 पिच्छी सासंध का आगमन पवई तरफ से हो रहा है समस्त जैन समाज के साथ नगर के गणमान्य नागरिक भी माताजी की भव्य अगवानी की तैयारी में लगे हुए हैं जन चर्चा है कि पूज्य 105 दृढ़ मति माताजी का मंगल बिहार खजुराहो की तरफ चल रहा है।