श्री सुनिलसागर युवासंघ भारत

शिलान्यास श्री सुनिलसागर युवासंघ भारत

सीपुर मे चतुर्मुखी गुरु मंदिर का हुआ शिलान्यास
आचार्य सुनील सागर महाराज संघ का चातुर्मास हेतु अंदेश्वर पार्श्वनाथ के लिए हुआ विहार
सलूंबर।
दिगंबर जैन संत, चतुर्थ पट्टाधीश आचार्य सुनील सागरजी महाराज संघ के सानिध्य में निकटवर्ती 750 वर्ष प्राचीन अतिशय क्षेत्र सीपुर में चतुर्मुखी गुरु मंदिर का शिलान्यास समारोह संपन्न हुआ। प्रवक्ता अनिल स्वर्णकार ने बताया कि गुरु मंदिर के शिलान्यास में शांति शिला अडिंदा अतिशय क्षेत्र ट्रस्ट ,आदिसागर शिला सुशीलादेवी उदयपुर ,महावीरकीर्ति शिला मणिलाल गोठी बड़गांव ,विमलसागर शिला अडिंदा क्षेत्र ट्रस्ट ,सन्मति शिला सकल दिगंबर जैन समाज बड़गांव की ओर से स्थापित की गई। साथ ही अष्ट शिलाएं अजब लाल जैन, मंजूदेवी महावीर कुमार कल्याणपुर ,बाबूलाल वक्तावत उदयपुर ,पवन जैन ,अशोक कजावत, कमल जैन, बसंतीलाल थाया, नरेंद्र सूरजमल जैन सेमारी ने स्थापित की। समारोह में आचार्य सुनील सागर महाराज, आचार्य समता सागर महाराज के मंगल प्रवचन हुए । समारोह मे मङ्गलाचरन, जीनवाणी भेट, गुरूचरणो का पाद प्रक्षालन किया गया । कार्यक्रम का संचालन क्षेत्र अधिष्ठाता नितिन जैन एवं प्रतिष्ठाचार्य अरविंद जैन ने किया । आचार्य सुनील सागरजी महाराज ने चातुर्मास 2021 बांसवाड़ा के निकट अंदेश्वर पारसनाथ क्षेत्र पर करने की घोषणा की । आचार्य संघ का सिपुर से अंदेश्वर पारसनाथ क्षेत्र की ओर चातुर्मास के लिए पद विहार हुआ । इस अवसर पर उदयपुर कुशलगढ़ अडिंदा सेमारी बांसवाड़ा भिंडर सलूंबर आदि स्थानों के श्रावक श्राविकाए मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *