चातुर्मास अपडेट

*☀विद्यागुरू समाचार☀* चातुर्मास अपडेट

ऐतिहासिकचातुर्मास-2021😍 #अनियतविहारी😇 #जबलपुर की ओर बढ़ते कदम👣

75 वर्ष की आयु में…….. 40-45 डिग्री का तापमान और लगातार विहार कर रहे आचार्य भगवन #विद्यासागर जी महाराज की एक झलक पाने के लिए लोग लालायित है। लेकिन गुरुदेव की नजर जमीन… पर रहती है धीरे धीरे अपने संकल्प (स्थान किसी को नही पता) की ओर आगे बढ़ते जा रहे हैं।

अभी तक आचार्य भगवन लगभग 234 किमी 21 दिन में पैदल चल चुके है। दिनांक 12 जुलाई 2021 को बारिश का दूर तक अता पता नहीं है ऐसी भीषण गर्मी में लोग हैरान और परेशान हैं लेकिन गुरुदेव शाम को 4:30 बजे के बाद… चाहे डामर की सड़क हो या सीमेंट कंक्रीट की उन्हें इस बात की तनिक भी फिकर नहीं होती उठाई पिच्छी और कमंडल चल दिए अपने अगले गंतव्य की ओर…

सैकड़ों हजारों लोग बूढे हो या जवान उनके पीछे पीछे हो जाते हैं हर कोई गुरुदेव के तप की चर्चा करता है कि त्याग और तपस्या की प्रतिमूर्ति है वे, वर्ष 2021 का वर्षा कालीन #चातुर्मास कहां होगा इस बात को लेकर के अब भी कयास जारी है। एक ही चर्चा है चारो औऱ की किस गांव या नगर का भाग्य खुलता है या कहां जंगल में मंगल होता है। यह तो कलश स्थापना के दिन पता चलेगा ।

परंतु गुरुदेव के त्याग और तप ने चौथे काल की चर्या की याद करा दी है आचार्य संघ का चातुर्मास जहां भी होगा वहां पर धर्म की गंगा बहेगी। इस बार पूरा भारत यहाँ उमड़ पड़ेगा। कुछ मायनों में 2021 का चातुर्मास अब तक के सभी चातुर्मासो के संदर्भ में ऐतिहासिक चातुर्मास होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *