पवई।
—————————‐—————————————————–
आचार्य श्री विराग सागर जी महाराज के शिष्य विनिश्चल सागर जी महाराज का मंगलवार को शाम 5:30 बजे पवई नगर में अगवानी हुई।
नगर में प्रवेश करते ही सलेहा तिराहा में संतोष जैन के निवास के सामने जैन समाज के लोगों ने चौंक एवं कलश लेकर भव्य अगवानी की इसके बाद नगर के करही चौराहा,मिलोंनीगंज,बस स्टैंड,अजय मेडिकल,गांधी चौक होते हुए झंडा बाजार ढोल नगाडों के साथ महाराज श्री दिगम्बर जैन मन्दिर पहुंचे जगह जगह पर जैन समाज के लोगों के द्वारा नाद प्रक्षालन किया गया। 25 जुलाई को गौरक्षा संवर्धन समिति में चातुर्मास की कलश स्थापन की जाएगी।

भव्य अगवानी की झाँकी