सन्त शिरोमणी आचार्य भगवन्त श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के शिष्य अर्ह॔ योग प्रणेता, प्राकृत, संस्कृत आदि प्राचीन भाषाओं के ज्ञाता पूज्य मुनि श्री 108 प्रणम्य सागर जी महाराज व पूज्य मुनि श्री 108चन्द्रसागर जी महाराज का चातुर्मास हेतु

भव्य मंगल प्रवेश


दि. 26 जुलाई, 2021, सोमवार को
प्रात: 7- बजे होगा
कार्यक्रम
प्रात: 6 बजे सैक्टर – 7 जैन मन्दिर
से विहार करके, सैक्टर 4 होते हुये, चातुर्मास स्थल
श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर, एम डी जैन इन्टर कालेज, अहिंसा चौक, हरीपर्वत आगरा की ओर मदिया कटरा से जुलूस के रूप में प्रवेश करेंगे।
मदिया कटरा पर रैम्प पर *108 विशेष श्रावक जोडो़ं के द्वारा 108 थालों पर पाद प्रक्षालन। इसके बाद पास बने भव्य मन्च पर होगा
सन्त मिलन
। वहीं से भव्य घोडे, बैन्ड, नगाड़े, ध्वजों के साथ मुनिजनों की
भव्य मंगल प्रवेश शोभा यात्रा
एवं एम डी जैन इन्टर कालेज, हरीपर्वत पहुंचकर प्रात: 8 बजे से
भव्य स्वागत सभा
, मंगलाचरण, चित्र अनावरण, दीप प्रज्वलन, श्री फल अर्पण, पाद प्रक्षालन, शास्त्र दान, अर्घ समर्पण, आरती, प्रवचन व कार्यक्रम बाद स्वलपहार की व्यवस्था रहेगी।
नोट- आगरा के सभी मन्दिरों के महिला एवं युवा मंडलों की उपस्थिति अपने अपने मंडल के ड्रैस कोड मे अनिवार्य है। ये सभी मंडल शोभा यात्रा मे दो की लाइन मे व्यवस्थित चलेंगे, हर मंडल अपने अपने मंडल के नाम की दो तख्ती बनाकर लायें, जिससे आपकी शैली की उपस्थिति दर्ज हो सके।
जो महिलायें मंडल की साड़ियों मे न आ पाये तो कृपया केशरिया साडी मे आयें, उनमे से पहली 108 महिलाओ को मुकुट लगा, मंगल कलश लेकर चलने का सौभाग्य मिलेगा।
पुरुष जन जो अपने मंडल की ड्रैस मे नहीं हों उन्हे श्वेत वस्त्रों मे मुनि संघ के पीछे पीछे, ऊं अर्हं के झन्डे लेकर साथ चलना है।
जो महिलाये और पुरुष मदिया कटरा पर प्रात: 6.45 तक आ जायेंगे, उन्हे विषेश साफे (महिला) और विशेष ऊं अर्ह नमः लिखे कैप व झन्डे प्रदान किये जायेंगे जो शोभा यात्रा मे लगा कर चलने होंगे।
सभी शैली के अध्यक्ष मन्त्रियों से अनुरोध है कि मंदिर जी के बोर्ड पर सूचना लिखवा दें एवं समाज की सुविधार्थ अपनी अपनी शैली से लाने ले जाने के लिये E रिक्शा/ ओटो/ टेम्पो का उचित प्रबन्ध करने मे सहयोग दें और बाद मे वाउचर बना आगरा दिगम्बर जैन परिषद से भुगतान प्राप्त करें।
जो सौभाग्यशाली जोडे 108 पाद प्रक्षालन करना चाहें वे मात्र 500/- रुपये देकर कूपन प्राप्त कर सकते हैं।
कूपन बुकिंग के लिये आगरा दिगम्बर जैन परिषद के अर्थमन्त्री
श्री राकेश जैन (पर्दा) के
Whatsapp no. 9319103503 मनोज बाकलीवाल 9837115776 पर सूचित करें।
बाहर से पधार रहे यात्रियों के भोजन की समुचित व्यवस्था रहेगी और निशुल्क व सशुल्क आवास की भी व्यवस्था रहेगी।
आवास बुकिंग के लिये कृपया
श्री अंकेश जैन
9229213564 पर संपर्क करें।
जगदीश प्रसाद जैन – अध्यक्ष
9359906721
सुनील कुमार जैन – महामंत्री
9412264540
राकेश जैन पर्दे वाले – अर्थमंत्री
9319103503
मनोज कुमार जैन – मुख्य संयोजक
9837115776
========================
आयोजक निवेदक
◆ आगरा दिगम्बर जैन परिषद
◆ श्री दिगम्बर जैन शिक्षा समिति, आगरा
◆ सकल दिगम्बर जैन समाज,आगरा
*╰═❂══✺༺༻✺══❂═╯