चातुर्मास कलश स्थापना

*☀विद्यागुरू समाचार☀* *अजित वाणी* चातुर्मास कलश स्थापना

╭══════════════╮
🕉️ मुंगावली मंगल कलश स्थापन
26 जुलाई 2021 रीतेश मिड़ला🕉️
╰══════════════╯
प,पू,आचार्य श्री १०८ विद्यासागर जी महाराज
गुरुदेव के परम प्रभावक आज्ञानुवर्ती शिष्य
परम पूज्य प्रशममूर्ति,मुनिश्री
१०८ अजितसागर जी महाराज
श्रद्धेय ऐलक श्री १०५ दयासागर जी महाराज
श्रद्धेय ऐलकश्री १०५ विवेकानंदसागरजीमहाराज
🚩 ससंघ 03 पिच्छी का पावन अमृतमय,
2⃣3️⃣वाँ पावन वर्षायोग🛕 मुंगावली🛕
जिला अशोकनगर में होरहा है,पूज्य मुनिराजजी ससंघ की चातुर्मास कलश ,स्थापना समारोह का अनूठा आयोजन 💐 प्रतिष्ठाचार्य श्री,”ब्रा ब्र, प्रदीप भैया जी ” सुयश” अशोकनगर ,जी💐के कुशल निर्देशन में आज दिनाँक 2️⃣6️⃣ जुलाई 2021 दिन सोमवार,को प्रातःकाल 12:00 बजे ,🛕 श्री सुधासागर भवन मुंगावली🛕 में भव्य रूप से सम्पन हुआ। 26जुलाई की प्रात:काल मंगल वेला के साथ मंगल कलश समारोह का आगाज़ हुआ। प्रात:काल 7:00 बजे से सब्प्रथम जिनेंद्र देव का अभिषेक,एवं विशेष शांतिधारा, (पूज्य मुनिश्री अजित सागर जी महाराज द्वारा) सम्पन हुई।तत्त्पश्चात संगीतमय भव्य नित्यमय पूजन,विशेष,आचार्यश्री जी की महापूजन। मुनिराज जी एवं द्वय ऐलक जी,द्वारा गुरुजी के विशेष संस्मरण स्वरूप मंगल प्रवचन सम्पन हुऐ..। इसी शुभ श्रंखला में प्रातःकाल 7:30 बजे से विशेष भव्य जलूसु,,स्थापना कलश के साथ श्री संत निवास से आयोजन स्थल सुधासागर भवन तक,निकाला गया।मुंगावली जैन समाज के प्रमुख संगठनों ने जलूस की शोभा बढाई।विशेष रूप से समस्त महिला मंडल की महिलाओं ने अपने सर पर कलश रखकर जलूसु की भव्य अति भव्य शोभा बढाई। तत्त्पश्चात श्री,”ब्रा ब्र, प्रदीप भैया जी ” सुयश” अशोकनगर ,जी 💐 के कुशल निर्देशन में चातुर्मास कलश स्थापना समारोह का अनूठा आयोजन,विशेष रूप से सम्पन हुआ।
👑 मुनिराज जी के पादपिक्षालन करने का शुभ अवसर~ श्रीमान सुरेशचंद्र जी जैन (ॐ हार्डवेयर परिवार) गंजबासौदा को प्राप्त हुआ,.।
📚 मुनिराज जी द्वारा रचित पुस्तक दर्शनाराधना,(संघराधना) पुस्तक का विमोचन का शुभ अवसर ~ ✴️ मुंगावली क्षेत्र के विधायक एवं राज्य मंत्री, राव,ब्रजेन्द्र सिंह जी यादव को प्राप्त हुआ📚
💥 पूज्य मुनिश्री ससंघ की भव्य मंगलमय महा आरती करने का परम सौभाग्य 🍁💥 श्रीमान अजय कुमार सराफ मंत्री सकल दिगम्बर जैन समाज मुंगावली परिवार को प्राप्त हुआ।💥
☸️ विशेष अद्भुत आयोजन आज मंगल कलश के अवसर पर संयम दिवस सम्पन्न हुआ☸️
पूज्य मुनिश्री 108 अजितसागर जी महाराज को 🍃 नवीन पिच्छी देने एवं पुरानी पिच्छी लेने का सौभाग्य🍃 परम सौभाग्य ✴️ श्रीमान सुनील कुमार जी जैन चच्चा विदिशा परिवार को प्राप्त हुआ। ~~~~
🏆🏆 चातुर्मास मंगल कलश स्थापना ,
के शुभ अवसर पर मंगल कलश लेने,
बाले परम सौभाग्यशाली परिवार।👑👑
🏆1⃣ प्रथम कलश लेने का शुभ अवसर ~
स्व,अनिल कुमार रसिया पाली~ धर्मपत्नि श्रीमती इंदिरा जैन जी,◆ पुत्र, श्रीमान जितेंद्र कुमार जैन सी.ई.ओ जनपद पंचायत,~श्रीमती नेहा जैन जी, मुंगावली◆ एवं श्री मनीष मोदी ,रीतेश मोदी,राहुल मोदी, बकील साहब परिवार मुंगावली को प्राप्त हुआ। 🏆
🏆2⃣ द्वितीय कलश लेने का शुभ अवसर ~
श्रीमान सुरेशचंद्र जी जैन ~श्रीमती अनिता जैन,जी,अमन जैन, (ॐ हार्डवेयर परिवार) गंजबासौदा को प्राप्त हुआ,.🏆🏆
🏆3⃣ तृतीय कलश लेने का शुभ अवसर ~ श्रीमान ज्ञानप्रकाश ,शरद कुमार, रवि कुमार टडैया परिवार को प्राप्त हुआ।🏆🏆
🏆4⃣ चतुर्थ कलश लेने का शुभ अवसर~ श्रीमान कोमलचंद जी अजितकुमार संजय कुमार राजकुमार जी सलामतपुर बाले मुंगावली परिवार को प्राप्त हुआ🏆🏆
🏆5⃣ पाँचवा कलश लेने का शुभ अवसर~ श्रीमान कपिल जी जैन,ठेकेदार( कटनेरा परिवार ) मुंगावली परिवार को प्राप्त हुआ
💐 चातुर्मास मंगल कलश लेने वाले सभी सौभाग्यशाली,परिवार की आप,और हम सभी मिलकर खूब,खूब अनुमोदना करते है
चातुर्मास स्थल~संत निवास मुंगावली(मप्र)
🛑सकल दिगम्बर जैन समाज मुंगावली.🛑
विशेष साभार ➖ब्र.रविन्द्र भैया जी कोटा,
विशेष सहयोगी ➖अजय जैन जी (त्रिलोक प्रिंटिंग प्रेस,), शशांक जैन (सिंटू)
🙏🏼 गुरु चरणों में बारम्बार नमोस्तु,नमोस्तु,🙏🏼
🙏🙏🙏 नमनकर्ता 🙏🙏🙏
®Ⓜ रीतेश , राजेश मिडला बीना( म:प्र)
9⃣9⃣8⃣1⃣0⃣4⃣8⃣5⃣3⃣9⃣
👉🏻 मुनिश्री अजितसागर जी भक्त परिवार
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
इस मेसेज को शेयर करे धर्म प्रभावना करें , समस्त वाटसप्प वीरों से विनम्र निवेदन है हुए कृपया बिना किसी बदलाव के अन्य ग्रुपों में प्रेषित कर,पुण्य संचय करें।🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *