विशेष आवस्यक सूचना
सकल जैन समाज पवई
25 जुलाई को पवई नगर में प.पू राष्ट्र सन्त गणाचार्य श्री 108 विराग सागर जी महाराज के आशीर्वाद से उनके ही परम् शिष्य श्रमण मुनि श्री 108 विनिश्चिल सागर जी महाराज ससंघ का भव्य चातुर्मास कलश स्थापना कार्यक्रम बा.ब्र अभिषेक भैया जी के निर्देशन सनन्द सम्पन्न हुआ
जिसमे कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी ने भरपूर योगदान दिया ओर लगभग सभी ने अपनी स्वेक्षा अनुसार बोलियों के माध्यम से कलश लिए एवम चातुर्मास कमेटी द्वारा निश्चित राशि वाले कलश भी सभी ने आरक्षित कराए ओर अपनी स्वेक्षानुशार कलश की राशि लिखाकर कलश आरक्षित कराए
चातुर्मास कमेटी द्वारा विशेष निर्णय लीया गया कि अपने नगर में लगभग यह प्रथम चातुर्मास है इस हेतु सभी के घरों में कलश पहुच जाए इस भावना से
₹ 21000/ कलश
₹11000/ कलश
₹5100/ कलश
₹3100/ कलश
₹2100/ कलश
फिक्स राशि करके कलशों की व्यबस्था भी की गई जिसमें स्थापना के दिन अनेको श्रावक श्रेष्ठिओ ने अपने अपने कलश आरक्षित कराए
जो समाज जन भी कलश आरक्षित नही करा पाए हैं जल्द ही अपने कलश आरक्षित कराएं जिससे उनकी स्थापना महाराज श्री के कक्ष में कई जा सके जो4 महीने अभिमंत्रित होकर निष्ठापन में आपको प्रदान किये जायँगे
आप कलश अपने नाम अपने परिवार जन के नाम और अपने रिश्तेदार ओर जान पहचान वालो से भी संपर्क करके आरक्षित करा सकते हैं
कलश आरक्षित कराने के लिए आप
सि. श्री विनोद कुमार जी जैन
(अध्यक्ष जैन समाज पवई)
श्री सुनील जी जैन
(अध्यक्ष चातुर्मास कमेटी)
श्री महेंद्र कुमार जी जैन
(संरक्षक चातुर्मास कमेटी)
से सम्पर्क करके कलश आरक्षित करा सकते हैं
कलश आप 2-3 दिवस के अंदर ही आरक्षित कराएं जिससे बाकी कलशों की व्यवस्था करके पूज्य महाराज श्री के कक्ष में उनको विधिविधान के साथ 4 महीने के लिए स्थापित किया जा सके
सकल जैन समाज पवई
पावन वर्षायोग समिति पवई