प.पू. मुनिश्री विनिश्चल सागर जी महाराज का भव्य पावन वर्षायोग विधायक प्रहलाद लोधी ने मुनिश्री के दर्शन कर पुण्य लाभ लिया

जैन समाज पवई

पवई , ( नि.प्र . ) । त्याग तपस्या प्रवचन महाराज श्री के द्वारा मिल रहे साधना एवं कड़े नियमों के साथ है । जिसमें पवई नगर के अलावा दूर संयम पूर्वक दिनचर्या का पालन दूर से श्रद्धालु जन मंगलमयी प्रवचन करने वाले जैन संत परम पूज्य का लाभ लेने एवं दर्शन करने आते गणाचार्य 108 श्री विराग सागर जी है । पवई विधायक प्रहलाद सिंह महाराज के परम प्रभावक शिष्य लोधी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के परम पूज्य मुनिश्री 108 विनिश्चल साथ जैन धर्मशाला पहुंचकर मुनिश्री सागर जी महाराज का पावन जी के दर्शन किये । इस अवसर पर वर्षायोग चातुर्मास पवई में चल रहा चातुर्मास कमेटी के उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार जैन एवं कोषाध्यक्ष महेन्द्र जैन समाज पवई द्वारा प्रतिदिन से रत्नकरण्य श्रावकाचार के श्लोकों कमेटी एवं जैन समाज पवई विशेष कुमार जैन , संजय कुमार जैन बल्लू , मंदिर जी में भगवान का अभिषेक की व्याख्या अर्थ सहित क्लास के अनुरोध एवं निवेदन पर प्रत्येक सहित समाज के लोगों द्वारा पूजन के पश्चात प्रातः 8:30 बजे साथ मंगल प्रवचन का लाभ श्रावको रविवार को दोपहर 3 बजे से विधायक पवई सहित सभी का द्वारा लिया जा रहा है । चातुर्मास श्रावकों के आत्म कल्यण हेतु मंगल स्वागत एवं सम्मान किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *