धर्म से ही धन आता है न कि धन से धर्म:मुनि निरंजन सागर जी

JAIN SANT NEWS बडामलहरा

सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में मुनिश्री विरंजन सागर महाराज के परम सान्निध्य में दशलक्षणीय साधना शिविर निर्माणाधीन मंदिर में चल रहा है । जिसमें चौथे दिन यानी उत्तम शौच धर्म के दिन मुनिश्री विरंजन सागर महाराज ने शौच धर्म पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किसी चीज की इच्छा होना , इस बात का प्रतीक है कि हमारे पास वह चीज नहीं है तो बेहतर है कि हम अपने पास जो कुछ है , उसके लिए परमात्मा का शुक्रिया अदा करें और संतोषी बनकर उसी में काम चलाएं । मनुष्य के अंदर सुचिता का भाव आना ही शौच धर्म है , मन से लोभ को हराना ही शौच धर्म है । मनुष्य के अंदर लोभ , लालच होने से मुक्ति की ओर नहीं ले जा पाता है । लोभ कषाय व्यक्ति के अंदर इतनी भर चुकी है कि वह मंदिर में भगवान के लिए पांच मिनट का समय नहीं निकल पाता है । लोभ कषाय ही आपको धर्म समझने नहीं दे रही है । धर्म से ही धन आता है न कि धन से धर्म । मनुष्य का भौतिक संसाधनों और धन – दौलत में खुशी खोजना यह महज आत्मा का एक भ्रम है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *