
पवई.नि.प्र . पवई के जैन मंदिर परिसर में पर्यूषण पर्व को लेकर जैन समाज के लोग विधि विधान के साथ उपवास व्रत रख रहे हैं , साथ ही श्री 108 विनिसचल सागर जी महाराज द्वारा सुबह एवं शाम को धार्मिक प्रवचन श्रोताओं को श्रवण कराए जा रहे है । मंगलवार को प्रवचन के दौरान उन्होंने कहा है कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं । मुनि श्री द्वारा महाभारत , रामायण , राजा हरिश्चंद्र के चरित्रों का वर्णन करते हुए सत्य के मार्ग पर चलने को सभी से कहा गया । बीते 10 सितंबर से दस लक्षण धर्म पयूषण पर्व पर मंदिर परिसर में भव्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है , साथ ही श्री 108 विनिश्चल सागर जी महाराज के प्रवचन भी जारी हैं । नगर के पत्रकारों ने मंगलवार को पहुंचकर महाराज श्री के दर्शन कर प्रवचनों का श्रवण किया , वहीं जैन समाज द्वारा नगर के पत्रकारों का सम्मान भी किया गया । इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राकेश पाठक , रवि शंकर सोनी , संदीप खरे , अभिषेक अग्रवाल , जीत बढ़ोलिया , अनूप शुक्ला , विनय शंकर सिंह , निधि पटेरिया , रामसिंह सहित जैन समाज के लोग मौजूद रहे ।