स्वस्ति धाम जहाजपुर मंदिर में हुआ भव्य जिनवाणी मंदिर का शिलान्यास समारोह।

जहाजपुर

🚩स्वस्ति धाम जहाजपुर मंदिर में हुआ भव्य जिनवाणी मंदिर का शिलान्यास समारोह।

✅आज श्री 1008 मुनिसुव्रतनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र स्वस्तिधाम जहाज मंदिर जहाज़पुर में एक और नया इतिहास रच गया,
🏛️इसमें भव्य जिनवाणी मंदिर एवं ऑडिटोरियम का शिलान्यास किया गया जिसमें मुख्य शिलान्यास करता लाडनूं निवासी कोलकाता प्रवासी श्री कस्तूरचंद जी, भागचंद जी, मानिक देवी, कुमुद कासलीवाल परिवार ने किया ।

🔱तीन दिशाओं के अन्य शिलान्यासकर्ता परिवार
📌देवेंद्र जी अक्षत जी बाकलीवाल, इंदौर
📌शांतादेवी आलोक जी संजय जी सुनील जी, इंदौर 📌अनिल राठी परिवार, अलवर
से परिवार ने शिलान्यास किया ।

🙏कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में
👉गजराज जी गंगवाल अध्यक्ष त्रिलोक तीर्थ बड़ागांव से पधारे ।
अन्य अतिथियों में
जयपुर से कमल बाबू ,भीलवाड़ा से जय कुमार कोठारी कोटा से अन्य भक्त सभी ने कार्यक्रम में भाग लिया समिति के पदाधिकारी विनोद जी जैन पारस जी ज्ञान जी दान मलजी धनराज जी भानु जी महावीर जी धौड़ नेमीचंद जैन ने सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया।

वन्देस्वस्तिभूषणं #जिनवाणीमंदिरशिलान्यास #जहाज़_मन्दिर #शिलान्यास #स्वस्तिधाम #jainified #swastidham

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *