पवई विधायक ने मुनिश्री के दर्शन कर पुण्य लाभ लिया
पवई। त्याग तपस्या साधना एवं कडे नियमो के साथ संयम पूर्वक दिन चर्या का पालन करने वाले जैन संत परम पूज्य गणाचार्य 108 श्री विराग सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य परम पूज्य मुनिश्री 108 विनिश्चलसागर जी महाराज का पावन वर्षायोग चातुर्मास 2021 पवई में चल रहा है। दीपावली उत्सव में चार्तुमास निष्ठापन की क्रियाये एवं केशलोंच कर निर्जला उपवास किया 07 नवम्बर 2021 रविवार को पिच्छिका परिवर्तन समारोह एवं 08 नवम्बर 2021 सोमवार को गणाचार्य 108 श्री विरागसागर जी महाराज का आचार्य पदारोहण दिवस समारोह में जैन समाज पवई द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें पुरुष मंडल एवं महिला मंडल तथा युवा एवं बालिका मंडल पवई एवं बाहर से आये श्रद्धालुओं के द्वारा आचार्य श्री की संगीतमय सामूहिक पूजन की गई। 07 नवम्बर को पिच्छिका परिवर्तन में पन्ना जिला सहित दमोह कटनी सतना छतरपुर जिलो के अलावा प्रदेश के अन्य शहरों से भी सैकडो श्रद्धालु कार्यक्रम में पहुचे। प्रातः 7ः30 बजे से श्रीजी का अभिषेक पूजन के उपरांत प्रातः महाराजश्री की आहार चर्या एवं दापहर 1ः30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ महाराजश्री की पूजन आगंतुक अतिथियो एवं जैन समाज पवई द्वारा धूमधाम से नृत्य करते हुये की गई। इसके उपरांत रूपेष जैन (फल्ले) बृजपुर द्वारा कृत्रिम ट्रेन निर्माण कर मोक्ष मार्ग एक्सप्रेस से महाराजश्री की नवीन पिच्छिका क्षेत्रीय विधायक प्रहलाद लोधी एसआई अंजली सिंह राजपूत एड0 पुष्पेन्द्र कुमार लटौरिया प्रहलाद बहरे मंडल अध्यक्ष गुलाब सोनी सहित जैन समाज के अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर ट्रेन से पिच्छी महाराजश्री के पास भेजी गई। अपने प्रवचन में महाराज श्री ने कहा कि जैन संतो का प्रमुख उपकरण मोर पंखों से निर्मित पिच्छी जीवों की रक्षा एवं संतों की पहचान के लिये पिच्छी का उपयोग किया जाता है। समारोह में बाहर से पधारे अतिथियों का सम्मान जैन समाज के द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन ब्र0 अभिषेक भैया जी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष सुनीज कुमार जैन उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार जैन महामंत्री अजित कुमार जैन कोषाध्यक्ष महेन्द्र कुमार जैन सहित जैन समाज के द्वारा सभी का सम्मान किया गया। रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ मिनी जैन एण्ड पार्टी बैतूल द्वारा संगीतमय धूम धाम सेआरती हुई। जिसमें पवई बालिका मंडल युवा मंडल एवं महिला मंडल द्वारा बढचढ कर हिस्सा लिया।