मुनि श्री विनिश्चल सागर जी महाराज के पिच्छी परिवर्तन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।

JAIN SANT NEWS जैन समाज पवई

पवई | नि.प्र . त्याग , तपस्या , साधना एवं कड़े नियमों के साथ संयम पूर्वक दिनचर्या का पालन करने वाले जैन संत गणाचार्य 108 श्री विराग सागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनिश्री 108 विनिश्चल साग महाराज का पावन वर्षायोग चातुर्मास 2021 पवई में चल रहा है । दीपावली उत्सव में चार्तुमास निष्ठापन की क्रिया एवं केशलोंच कर निर्जला उपवास किया। 7 नवम्बर रविवार को पिच्छिका परिवर्तन समारोह एवं 8 नवम्बर सोमवार को गणाचार्य 108 श्री विरागसागर महाराज का आचार्य पदारोहण दिवस समारोह एवं मुनिश्री का दीक्षा समारोह जैन समाज पवई द्वारा आयोजित किया गया । जिसमें 7 नवम्बर को पिच्छिका परिवर्तन में पन्ना जिला सहित दमोह , कटनी , सतना , छतरपुर जिलो के अलावा प्रदेश के अन्य शहरों से भी सैकड़ों श्रद्धालु कार्यक्रम में पहुंचे । सुबह 7:30 बजे से श्रीजी का अभिषेक पूजन के उपरांत सुबह महाराजश्री की आहारचर्या एवं दोपहर 1:30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ महाराजश्री का पूजन आगंतुक अतिथियों एवं जैन समाज पवई द्वारा धूमधाम से नृत्य करते हुये की गई । इसके उपरांत रूपेश जैन फ ल्ले बृजपुर द्वारा कृत्रिम ट्रेन निर्माण कर मोक्ष मार्ग एक्सप्रेस से महाराजश्री की नवीन पिच्छिका क्षेत्रीय विधायक प्रहलाद लोधी एसआई अंजली सिंह राजपूत , एडवोकेट पुष्पेन्द्र कुमार लटौरिया , प्रहलाद बहरे , मंडल अध्यक्ष गुलाब सोनी सहित जैन समाज के अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर ट्रेन से पिच्छी महाराजश्री के पास भेजी गई। अपने प्रवचन में महाराज श्री ने कहा कि जैन संतों का प्रमुख उपकरण मोर पंखों से निर्मित पिच्छी जीवों की रक्षा एवं संतों की पहचान के लिये पिच्छी का उपयोग किया जाता है। समारोह में बाहर से आए अतिथियों का सम्मान जैन समाज के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक भैया के द्वारा किया गया। इस अवसर पर चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष सुनीज कुमार जैन , उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार जैन , महामंत्री अजित कुमार जैन , कोषाध्यक्ष महेन्द्र कुमार जैन सहित जैन समाज के द्वारा सभी का सम्मान किया गया । रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मिनी जैन एण्ड पार्टी बैतूल द्वारा संगीतमय आरती कराई गई , जिसमें पवई बालिका मंडल युवा मंडल एवं महिला मंडल द्वारा बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *