राहुल जैन अहिंसा बने उपाध्यक्ष

वीतराग शासन जयवंत हो

करहल । पंचकल्याणक महोत्सव पथरिया जी में गूंजेगी धर्मनगरी करहल की गूंज राहुल जैन अहिंसा बने उपाध्यक्ष करहल निवासी स्व . शैलेन्द्र कुमार जैन अहिंसा के बड़े पुत्र राहुल जैन अहिंसा बने उपाध्यक्ष जैन तीर्थ क्षेत्र पथरिया जी ( जिला दमोह ) में वर्ष 2023 में भव्यातिभव्य पंचकल्याणक महामहोत्सव ‘ एवं ‘ यति सम्मेलन ‘ जिसमेट्ठलगभग 300 पिच्छी ) होंगी जिसमें भारत गौरव उपसर्ग विजेता गणाचार्य श्री विराग सागर जी महामुनिराज के सानिध्य व निर्देशन में होने जा रहा है , जिसमे परम् आदरणीय स्व . श्री महेंद्र कुमार जैन ( बाबूजी ) के पौत्र एवम स्व . श्री शैलेन्द्र कुमार जैन रपरिया के ज्येष्ठ पुत्र के समाज सेवी परमपूज्य गुरुदेव के परम शिष्य मुनि भक्त करहल श्री दिग्म्बर जैन परिषद करहल के अध्यक्ष राहुल जैन ” अहिंसा ” करहल को स्वयं आचार्यश्री के मुखारविंद व सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष पद पर मनोनित किये गये जो पथरिया जी में पंचकल्याणक महोत्सव होने की तैयारियों की चर्चा हेतु आचार्यश्री के सानिध्य में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई , जिसमें • पूरे भारतवर्ष से लगभग 400 से 500 श्रावको 1 ने प्रतिभाग किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *