
पथरिया बुंदेलखंड के प्रथम दिगंबर आचार्य श्री 108 विराग सागर जी महाराज के सानिध्य में आगामी वर्ष 2023 में होने वाले विरागोदय महामहोत्सव के संदर्भ में सम्पूर्ण भारतवर्ष से आये गुरुभक्तों की बैठक का आयोजन हुआ जिसमे कार्यक्रम के संबंध में आगामी रुपरेखा का निर्धारण तय हुआ जिसमें 2023 फरवरी के अंतिम सप्ताह या मार्च के प्रथम सप्ताह में लगभग आयोजित होगा जिसमे 300 से अधिक जैन साधुओं का समागम होगा । जयपुर , आगरा , रायपुर , कलकत्ता , भोपाल , अहमदाबाद , इंदौर , करहल , भिंड , बीना , दमोह , सागर , पवई , सलेहा आदि से सैंकड़ो श्रद्धालुओं ने पूज्य गुरुदेव के दर्शन करके पुण्य लाभ अर्जित किया । दोपहर में 3 बजे से सभागार कक्ष में आयोजित सकल दिगंबर जैन समाज पथरिया और बाहर से पधारे विरागोदय तीर्थ समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों की बैठक का आयोजन हुआ जिसमें आचार्य श्री विराग सागर जी के पाद प्रक्षालन और शास्त्र भेंट करने के सौभाग्य गुरुभक्त परिवार जयपुर वालो को प्राप्त हुआ । सभी अथितियों का सम्मान शाल श्रीफल तिलक लगाकर समिति द्वारा किया गया । बैठक में विरागोदय समिति , सभी मंदिर की कमेटी , महिला मंडल , युवा मंच और मंडल सभी की उपस्थिति में 2023 महामहोत्सव के लिए नरेंद्र कुमार जैन गुरुकृपा परिवार रायपुर वालो को सर्वसम्मति से कार्यक्रम अध्यक्ष घोषित किया गया , स्वागत अध्यक्ष प्रदीप जैन कानपुर , कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश चंद मिठु सराफ , महामंत्री सत्यपाल जी को घोषित किया गया । सोमवार को प्रात 9 बजे भोजनशाला के सामने बनने वाले सर्वसुविधायुक्त यात्री निवास का शिलान्यास भी गुरुदेव के आशीर्वाद से नरेन्द्र जैन गुरुकृपा वालो की ओर से 18 कमरों का निर्माण होगा । समाजसेवी युवानेता सिद्धार्थ मलैया जी ने भी आचार्य श्री का आशीर्वाद ग्रहण किया । शाम 4 बजे आचार्यश्री का गमन किन्द्रहों ग्राम से होते हुए नरसिंहगढ़ के लिए हो गया जिसमें सेंकडो महिलाओं पुरषों के पैदल विहार कराया ।