अबोहर ( भारद्वाज ) : विश्व जैन संगठन के प्रांतीय प्रभारी डा . संदीप जैन के ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय ने संबंध विभागों को इस मांग पर कार्रवाई करने को कहा है कि 14 अप्रैल को बूचड़खाने , शराब व मीट की सभी दुकानें बंद रखी जाएं । जैन समाज की प्रमुख संस्था ने कहा है कि महावीर जन्मकल्याणक इस साल 14 अप्रैल को मनाया जाना है । जैन समाज के 24 वें तीथंकर भगवान महावीर , शांति , अहिंसा , सत्य और सार्वभौमिक भाईचारे के प्रणेता थे । उनके और उनके सिद्धांतों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यह होगी कि उस दिन निर्दोष जानवरों , पक्षियों , मछली की हत्या और गैर – शाकाहारी भोजन बनाने व उसकी खपत व शराब की बिक्री पर रोक लगाई जाए । डा . जैन ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा था कि राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने पहले ही सरकार को इस आशय की सलाह दी है कि वह ऐसे अवसर पर प्रतिबंध के निर्णय को लागू करें ।
