सड़क पर उतरा जैन समाज

👉👉 ब्रेकिंग न्यूज़ 👈👈

शिखरजी के संरक्षण को जैन समाज ने दुकानें बंद रख जताया विरोध

खतौली झारखंड राज्य के गिरीडीह जिला स्थित जैन समाज के सर्वोच्च शाश्वत तीर्थ क्षेत्र शिखरजी की पवित्रता संरक्षण के लिए सकल जैन समाज खतौली के तत्वावधान में जैन समाज सड़कों पर उतर आया । समाज के लोगों ने ज्ञापन देने तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और विरोध जताया । सभी जैन संस्थाओं ने रैली के माध्यम से विरोध प्रदर्शन किया । समाज के लोग शनिवार को जैन ध्वज , बैनर व तख्ती लेकर बड़ा बाजार , इंदिरा प्रतिमा , जीटी रोड तिराहा से गुजरते हुए पुलिस स्टेशन पहुंचे । एसडीएम जीत सिंह राय व सीओ राकेश कुमार सिंह , इंस्पेक्टर संजीव कुमार को ज्ञापन सौंपा । जैन समाज के अध्यक्ष सुशील जैन व संयोजक कल्पेंद्र जैन ने कहा कि शिखरजी मधुबन जैन धर्म के अनुयायियों की आस्था व श्रद्धा का सर्वोच्च केंद्र है । प्रत्येक जैन इस तीर्थ धर्मस्थल की वंदना यात्रा करना अपना सौभाग्य मानता है । केंद्र व झारखंड सरकार ने इसे अभयारण्य पर्यटक स्थल घोषित किया है , जिस कारण पर्यटक इस पवित्र तीर्थ क्षेत्र पर मांस , मंदिरा का प्रयोग कर रहे हैं , जिससे पूजनीयता भंग कर रहे हैं । भारतीय संस्कृति में धर्म स्थलों की पवित्रता व संरक्षण सर्वोच्च है । जैन धर्म के अनुयायी सरकार से आग्रह करते कि . इस संबंध में कार्रवाई की जाए । जैन समाज के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध जताया । इस दौरान मुकेश , राजीव , पूर्व चेयरमैन पारस जैन , संजय , अरुण , अनुपम , दिनेश , हंस कुमार , डा . ज्योति जैन , सतेंद्र , वीरेश , नवीन , राहुल , राजेश , संजय , विवेक प्रवक्ता , • अशोक , राजीव मुखिया , मनीष व नीरज जैन प्रवक्ता ‘ आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *