महावीर जयंती पर निकाली प्रभातफेरी
बम्होरी बराना जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म उत्सव सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा गुरुवार को विधिविधान एवं पूजा – अर्चना के साथ मनाया गया । सुबह ग्राम में प्रभातफेरी निकाली गई तथा भगवान महावीर स्वामी का अभिषेक विधि विधान से किया गया । इसके साथ सुबह के समय भगवान महावीर स्वामी का जुलूस निकाला गया । दरवाजों पर रंगोली कलश रखकर भगवान महावीर स्वामीजी की आरती की । ग्राम में गाजे – बाजे के साथ जैन समुदाय के लोगों ने नगर के मुख्य मार्गों से जुलूस निकालकर जैन मंदिर पर समापन किया । इस मौके पर चक्रेश जैन , पवन जैन , सुनील जैन , संजय जैन , विमल जैन , नरेंद्र जैन , अभिषेक जैन , मनोज जैन , महेंद्र जैन , रोहित जैन , सिद्धार्थ जैन सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।