हर्षोल्लास के साथ मनाई महावीर जयंती

JAIN 24 NEWS JAIN SANT NEWS बड़ागांव धसान

हर्षोल्लास के साथ मनाई महावीर जयंती

बड़ागांव धसान | महावीर जयंती के उपलक्ष्य में प्रातः 5 बजे प्रभातफेरी एवं उसके पश्चात मंदिर पर अभिषेक , शांति धारा विधान का आयोजन किया गया । इसके पश्चात युवाओं द्वारा स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव में महावीर जयंती के उपलक्ष्य में मरीजों को फल वितरित किए । दोपहर 3 बजे से श्रीजी की शोभायात्रा जैन मंदिर से प्रारंभ हुई , जो नगर के मुख्य मार्गों से निकाली गई । यात्रा का जगह – जगह भव्य स्वागत किया गया । इस अवसर पर महेंद्र जैन , हुकुमचंद हटैया , राजाराम जैन , पंडित सुरेंद्र कुमार , पंडित दिनेश दिवाकर , पंडित ऋषभ वैध , डॉ . कैलाश नुना , कैलाशचंद्र जैन , प्रकाशचंद्र जैन , अजय कांत फणीन्द , राकेश हटैया , धीरेंद्र जैन , जिनेश हटैया , संतोष त्यागी , योगेश जैन सहित जैन समाज के लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *