हर्षोल्लास से मनाया गया भगवान महावीर का जन्मकल्याणक

JAIN 24 NEWS JAIN SANT NEWS खजुराहो चंदला बक्सवाहा बडामलहरा

हर्षोल्लास से मनाया गया भगवान महावीर का जन्मकल्याणक

जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वमी की 2621 वीं जयंती श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ जिलेभर में मनाई गई । इस अवसर पर्यटन खजुराहो , बड़ामलहरा , चंदला और बकस्वाहा में भी धार्मिक आयोजन हुए । जैन धर्मालंबियों ने शोभायात्रा निकालकर भगवा महावीर को याद किया । शोभायात्रा का जगह – जगह स्वागत किया गया ।

स्वर्णोदय जैन मंदिर से निकली शोभायात्रा

पर्यटन नगरी खजुराहो में अहिंसा के पुजारी जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर की 2621 वीं जयंती श्रद्धा , भक्तिभाव के साथ धूमधाम से मनाई गई । इस अवसर पर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा में जैन समाज के लोग जयकारे लगाते हुए चल रहे थे । उक्त शोभायात्रा में जियो और जीने दो के सिद्धांत के साथ ही लोगों को अहिंसा के लिए प्रेरित किया गया । भगवान महावीर की शोभायात्रा श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र स्वर्णोदय तीर्थ जैन मंदिर से प्रारम्भ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए सेवाग्राम स्थित महावीर जिनालय जैन मंदिर में सम्पन्न हुई । उक्त अवसर पर जैन समाज के सभी माताएं- बहने और सजातीय बंधु शामिल हुए । इस दौरान शोभायात्रा यात्रा का जगह – जगह स्वागत हुआ । भगवान महावीर की झांकी के दर्शन हुए ।

शोभायात्रा और बाइक रैली निकलीः

बड़ामलहरा में जैन अनुयायियों के 24 वें तीर्थंकर और अहिंसा के संदेशवाहक भगवान महावीर का जन्मकल्याणक हर्षोल्लास पूर्वक और सत्य , अहिंसा के जयघोष के साथ बड़ामलहरा में मनाया गया । इस मौके पर भगवान का विमान और मैत्री भाव को प्रदर्शित करती हुई झांकी भी शामिल रही । प्रातः कालीन 6 बजे डीजे पर भगवान महावीर के भजनों की धुनों पर युवाओं ने बाइक रैली निकालकर आकाश को गुंजायमान कर दिया तो ठीक साढ़े 8 बजे से दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर से विशाल शोभायात्रा शुरू की गई । इस शोभायात्रा में बालिका मंडल की बालिकाएं विशेष परिधानों में करतब दिखाते हुए चल रहीं थी । उसके ठीक पीछे कतारबद्ध जैन समाज का युवा वर्ग और श्रेष्ठीजन और वृद्धजन शामिल थे । उनके ठीक पीछे श्वेत धोती , दुपट्टे की ड्रेस में युवाजन श्रीजी को आकर्षक विमान में विराजमान कर कंधों का सहारा देकर चल रहे थे । उसके ठीक पीछे नगर का बहूमंडल और महिला मंडल शामिल था । विशाल शोभायात्रा पाटन , सूरजपुरा वाला महावीर जिनालय से बस स्टैंड , श्री महावीर दिगम्बर जैन ( फौजदार ) मंदिर , अस्पताल तिराहा एवं चंद्रप्रभु जिनालय होकर निर्माणाधीन जैन मंदिर पहुंच कर एक धर्मसभा में तब्दील हो गई । जहां जन्मकल्याणक महोत्सव मनाने को आतुर सौधर्म इंद्र सहित समस्त इंद्रों ने श्रीजी का क्षीरसागर के जल से 1008 कलशों से जन्माभिषेक किया । मौजूद विद्वानों ने भगवान महावीर के सिद्धांतों को अपने विचारों से अवगत कराया । विशाल शोभायात्रा में भगवान महावीर के सिद्धांतों पर आधारित गाय और शेर के एक ही पात्र में पानी पीते हुए दर्शाई गई झांकी आकर्षण का केन्द्र रही । शोभायात्रा का जैन अनुयायियों के अलावा अन्य मताबलंवियों द्वारा जगह – जगह स्वागत किया गया । कार्यक्रम में पंचायती मंदिर कमेटी के अध्यक्ष महेश डेवडिया , राजेन्द्र जैन , कमल जैन , शील डेवडिया , राजेन्द्र जैन , अभय जैन , सेवकचंद्र जैन , शीलचंद्र जैन , प्रमोद जैन , निखिल , निलय जैन के अलावा जिनभक्ति जिनपूजा मंड़ल के अध्यक्ष नितिन चौधरी , पंकज जैन , संजीव जैन , विमल जैन , विनोद जैन संदीप फौजदार , प्रियम सेठ के अलावा महिला मंडल से मंजुला डेवडिया , केबी जैन , रजनी , शुभा जैन , विभा जैन , रिंकी जैन , प्रभा जैन , कमला जैन , आभा जैन , चंदा जैन और सरिता जैन सहित सकल दिगम्बर जैन समाज शामिल रहा ।

छोटा जैन मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा

बकस्वाहा में भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव पर शोभायात्रा का आयोजन किया गया । यह शोभायात्रा दिगंबर छोटा जैन मंदिर से शुरू हुई । इसके बाद मुनिसुव्रत नाथ बड़े जैन मंदिर होते हुए बड़ा बाजार , पटवन मोहल्ला , गांधी चौक होते हुए आयोजन स्थल पर पहुंची । जगह – जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया । शोभायात्रा में आर्यिका सत्यमति ससंघ शामिल रहीं ।

सर्व धर्म सम्भाव देखने को मिला

चंदला में भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया गया । इस अवसर पर न केवल जैन समाज के लोग बल्कि सभी धर्मों के लोगों ने उत्साह से इस धार्मिक आयोजन में • सक्रियता दिखाई । नगर के वार्ड 14 बजरिया मोहल्ला में स्थित जैन मंदिर से शोभायात्रा शुरू हुई जो मेन रोड , रेस्टहाउस चौराहा से होते हुए दोबारा जैन मंदिर पहुंची । यहां पर आयोजन के समापन अवसर पर प्रसाद वितरण हुआ । इस शोभायात्रा में विश्व हिंदू परिषद , आरएसएस , बजरंग दल आदि संगठनों ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *