केसली दिगंबर जैन समाज ने समता सागर महाराज चरणों मे केसली पधारने हेतु निवेदन किया
महाराजपुर
केसली दिगंबर जैन समाज के प्रतिनिधि मंडल द्वारा निर्यापक श्रमण समता सागर महाराज ससंघ के चरणों मे केसली पधारने हेतु श्रीफल भेटकर निवेदन किया। इस अवसर पर केसली जैन समाज के अध्यक्ष एवं केसली जैन मंदिरों के अध्यक्ष व् समाजजन सहित मुनिश्री को शास्त्र भेंट किए। वही महाराजपुर जैन समाज द्वारा केसली समाज प्रतिनिधिमंडल का अभिनन्दन किया।
पूज्य निर्यापक श्रमण समतासागर महाराज ने धर्मसभा मे कहा भक्त और भगवान में दूरी भले ही है लेकिन भक्तों की आंतरिक श्रद्धा उस दूरी को दूर कर देती है। इसलिए भक्त कहीं भी हो वह अपने भगवान के निकट ही माना यह जाता है। भक्त की इसी भक्ति का परिणाम है कि अकेला भक्त भी भगवान का नाम लेकर बड़े से बड़े काम कर जाता है और यहां तक की वह स्वयं भगवान बन जाता है उन्होंने निर्वाण क्षेत्रों की महिमा बताते हुए धर्म और धर्मात्मा का महत्व समझाया
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी