भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा के 125 वर्ष पूरे होने पर मथुरा में जम्मू स्वामी सिद्ध क्षैत्र की पावन धरा पर उतर प्रदेश सरकार के केबीनेट मंत्री श्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने कीर्ति स्तंभ का किया लोकार्पण
मथुरा/चोरासी
मथुरा में अंतिम केवली जम्मू स्वामी दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र की पावन धरा पर श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन महासभा के 125 वर्ष पूरे होने पर उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना विकास कैबिनेट मंत्री श्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने महासभा के कीर्ति स्तंभ का लोकार्पण किया।
जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजाबाबू गोधा ने इस कार्यक्रम में शिरकत करते हुए बताया कि भारतवर्षीय दिगंबर जैन महासभा के तत्वाधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके पुण्यार्जक महावीर कुमार सेठी, धर्मेंद्र सेठी,सेठी परिवार ट्रस्ट नयी दिल्ली थे। इस कार्यक्रम में महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री प्रकाश जैन बड़जात्या,
भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ संरक्षणी के महामंत्री राजकुमार सेठी कोलकाता, धर्म संरक्षणी महासभा के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया, तीर्थ संरक्षणी महासभा के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष धर्मचंद पहाड़िया, तीर्थ संरक्षणी महासभा के संयुक्त मंत्री कमल रांवका, जैन महासभा राजस्थान के अध्यक्ष कमल बाबू जैन, अहिंसा चैनल के त्रिलोक चंद जैन ,पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री उदय भान जैन, जैन युवा परिषद राजस्थान के अध्यक्ष दिलीप जैन, चित्रांकन फोटो इवेंट के सतीश जैन अकेला, अनिल जैन नेमी सागर कॉलोनी, भागचंद बाकलीवाल दुर्गापुरा, राजेंद्र बिलाला, पीसी जैन यूनिवर्सिटी जयपुर,
गुलाबचंद अजमेरा, राजेंद्र पापड़ी वाल महावीर नगर, महेंद्र बैराठी, सुरेश बज, वीरेंद्र बड़जात्या, सुरेश बज, नरेंद्र बैराठी, केलास गोधा सहित समाज के काफी पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में शिरकत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी