सौभाग्य की धन्य धरा गलियाकोट पुर्नवास कॉलोनी सागवाडा- वैज्ञानिक धर्माचार्य ससंघ व प्रज्ञाश्रमण मुनिराज का स्वर्णिम मिलन

JAIN SANT NEWS सागवाड़ा

सौभाग्य की धन्य धरा गलियाकोट पुर्नवास कॉलोनी सागवाडा- वैज्ञानिक धर्माचार्य ससंघ व प्रज्ञाश्रमण मुनिराज का स्वर्णिम मिलन

वैज्ञानिक धर्माचार्य ससंघ व प्रज्ञाश्रमण मुनिराज का स्वर्णिम मिलन

सागवाड़ा

वागड की धर्मप्राण गुरुभक्त समाज से युक्त गलियाकोट पुनर्वास कॉलोनी सागवाडा जहाँ पर स्वाध्याय तपस्वी आचार्य श्री कनकनन्दी जी गुरूराज संघ सहित विश्व प्रभावना करते हुए विद्यमान है, उनके दर्शन-वन्दना हेतु वहाँ चारित्र चक्रवर्ती आचार्य भगवन्त श्री शांतिसागर जी ऋषिराज की गौरवशाली परम्परा के तृतीय पट्टाचार्य श्री धर्मसागर जी के लघुनन्दन पूज्यवर प्रज्ञाश्रमण मुनि श्री अमितसागर जी गुरुदेव का मंगल आगमन हुआ।
प्रज्ञाश्रमण मुनि श्री अमितसागर जी द्वारा गुरु भक्ति,विनय व अंतरंग तपस्वी आचार्य श्री कनकनन्दी जी गुरुराज द्वारा साधर्मी के प्रति सम्मान को देखकर जन जन अभिभूत हो उठा।

अमित साग़र जी की साधकों के लिए अनुकरणीय है कनकनंदी जी

पूज्य आचार्य श्री कनकनन्दी जी गुरूराज ने उदबोधन मेंकहा क़ी मुनि श्री अमितसागर जी अत्यंत सेवाभावी,वात्सल्य स्वभावी,उदरभावी,अध्ययनशील,विद्वान व समन्यवादी है,इनकी साधर्मी साधक के प्रति जो स्नेह व वैयावृत्ति के गुण है वो अनुमोदनीय है। व समस्त साधको के लिए अनुकरणीय है।

एक संस्मरणपूज्य आचार्य भगवन्त का तीन दशक पूर्व उत्तर भारत विहार में जब स्वास्थ रुग्ण हुआ था तब मुनि श्री अमितसागर जी ने भरपूर सेवा-वैयावृत्ति की थी। शाह मधोक जैन चितरी ने बताया एक महान आचार्य व बालयोगी मुनिराज दोनों दीर्घकाल से साधनारत है। ऐसे श्रमणो का स्नेह समागम पाकर समस्त वागड आनन्दित हो उठा। बताया की आज का मिलन जिसने भी देखा गदगद हो गया।

दोनों गुरुओ के आपसी विनय,वात्सल्य ने मंत्र मुग्ध कर दिया।पूज्य मुनि श्री ने जैसे ही दूर मोड़ से आचार्य श्री को देखा तो बालकवत दौड़ते वन्दनार्थ हुए आने लगे। और आचार्य श्री भी उनको देखकर अत्यंत प्रसन्न मुद्रा में हाथो में पिच्छी लेकर प्रति नमोस्तु पूर्वक खड़े हो गए। उसके बाद भी आचार्य श्री का कमंडल लेना ,प्रक्षालन करना दोनो संघ का आपसी विनय अभूतपूर्व था।

सकलन अभिषेक जैन लुहाडिया रामगंजमडी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *