┍──━─────────────━────┑
अजित वाणी 08 मई 2022
तिथि अनुसार वाँ मुनि दीक्षा दिवस
┕──━─────────────━────┙
मार्ग पर चलते समय यदि कोई बोलने,
वाला मिल जाये, तो रास्ता सरल हो जाता है
और यदि रास्ता बताने वाला मिल जाये
तो रास्ता जल्दी कट जाता है
” गुरू “मोक्षमार्ग का ऐसा ही साथी
और दिशा-निर्देशक है, प्रवचनांश~मुनिश्री अजितसागर जी महाराज,,
आया पुण्य योग से अवसर,आया संयम दीक्षा ,
दिवस जन्म नगरी में मानने का मंगल अवसर,,
प,पूज्य आचार्य श्री १०८ विद्यासागर जी महाराज ,,
के पावन आशीर्वाद से पूज्य गुरुदेव जी
के कर कमलों से शुभ तिथि वैशाख शुक्ल- सप्तमी,दिनाँक 22 अप्रैल 1999 को सिद्धोदय सिद्धक्षेत्र नेमावर जी(देवास) में 23 मुनि दीक्षाएँ हुई थी ।तिथि अनुसार आज दिनाँक मई 2022 दिन रविवार को प्रातः काल 8 बजे श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर “क्षमाधाम” परिसर में यह पावन पुनीत शुभ आयोजन। मनाया जा रहा है,,
गढाकोटा नगर गौरव परम पूज्य प्रशममूर्ति,मुनि श्री १०८ अजितसागर जी महाराज
के
वाँ मुनि दीक्षा, संयम दीक्षा दिवस जन्म नगरी गढ़ाकोटा में
मानने का सकल दिगंबर जैन समाज गढ़ाकोटा वालों को प्राप्त हुआ है,, विभिन्न मांगलिक आयोजन के साथ मुनि दीक्षा दिवस का मनाया जायेगा,,ये अद्भुत अवसर और पावन मंगल अवसर समस्त गढ़ाकोटा वालों को प्राप्त हुआ है,, ,,तो आइए और अद्भुत आयोजन में गरिममय उपस्तिथि दर्ज करा कर पुण्य लाभ लेवे,,,
विशेष साभार
ब्र.रविन्द्र भैया जी कोटा
गुरु चरणों में बारम्बार नमोस्तु,नमोस्तु,
नमनकर्ता
रीतेश,राजेश मिडला बीना
मुनिश्री अजितसागर जी भक्त परिवार
https://youtu.be/qYatOQh7xOI