सोलह दिवसीय श्री 1008 शांतिनाथ महामण्डल विधान 1 मई से आयोजित किया जा रहा है

JAIN SANT NEWS आगरा

सोलह दिवसीय श्री 1008 शांतिनाथ महामण्डल विधान 1 मई से आयोजित किया जा रहा है

आगरा

आज सोमवार को श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर बेलनगंज में सोलह दिवसीय श्री 1008 शांतिनाथ महामण्डल विधान 1 मई से आयोजित किया जा रहा है जिसके चलते नौवें दिन विधानाचार्य अभिषेक जैन जबलपुर के निर्देशन में भक्तजनों ने मंत्रोच्चार द्वारा सोधर्म इन्द्र सहित सभी इंद्रों ने भगवान शांतिनाथ के अभिषेक एवं शांतिधारा की।

इस दौरान जयकारों के साथ शांतिनाथ मण्डल विधान का शुभारंभ कमलेश कुमार जैन के द्वारा भगवान शांतिनाथ के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान विधान मे देव शास्त्र गुरु शांतिनाथ भगवान के साथ शांतिनाथ मण्डल विधान की विशेष पूजा अर्चना की गई। विधान में संगीतकार के भजनों पर भक्तों ने नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई। श्री शांतिनाथ महामंडल विधान में सोधर्म इन्द्र परिवार द्वारा चार वलय मे 156 श्रीफल अर्ध्य समर्पित किए गए| विधान के अन्त मे शांतिनाथ भगवान की मंगल आरती उतारी गई। इस मनोज गोधा,अखिलेश जैन, लोकेश कुमार जैन सुनील जैन, मनोज जैन,अभिषेक लुहाडिया, समस्त अवसर पर बेलनगंज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहें|

रिपोर्ट – मीडिया प्रभारी शुभम जैन(आगरा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *