स्याद्वाद शिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
झांतला
धर्म प्राण नगरी ग्राम ग्राम झांतला में स्याद्वाद शिक्षण एवं संस्कार शिविर का प्रारंभ हुआ जो कि 17 से 26 मई 2022 तक चलेगा जिसमे ब्र. संजय भय्या जी पठारी एवं ब्र. सौरभ भय्या जी अहमदाबाद वालो का सानिध्य मिलेगा। जानकारी देते हुए संजय जैन ने बताया की शिविर के प्रथम दिवस की शुरुआत पूरे नगर में जिनवाणी की शोभायात्रा निकाल कर की गई,
उसके पश्चात मंगलाचरण, चित्र अनावरण ,दीप प्रज्जवलन कलश स्थापना करके की गई। जिंसमे समाज ज़न ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
इस शिविर में नैतिक शिक्षा के साथ धार्मिक शिक्षा का गहनता से अध्यन कराया जा रहा है।
इसी कड़ी में संजय भय्या पठारी ने अपने वक्तव्य में कहा कि जीवन मे भावों का विशेष महत्व होना चाहिए। जैसे भाव होंगे वैसे कर्म होंगे। उन कर्मो के हिसाब से ही आपका जीवन होगा,जिस प्रकार एक मजदूर पूरे दिनभर मजदूरी करके कुछ पैसे ही जोड़ पाता है और एक अधिकारी मात्र साइन करके ही बहुत कुछ कमाता है। इसलिए हम सब भी अपने जीवन मे कुछ समय धर्म को दे ताकि जिस समय मे हम लोग धर्म क्रिया करे। उस वक्त हमे पाप का बंध न हो, और पुण्य संचय हो,जितना पुण्य हम सबका बढ़ेगा, उतना ही पाप कम होगा। जीवन मे सफल और समृद्ध तभी होंगे जब भाग्य के साथ पुरुषार्थ भी होगा।
औऱ आपका भाग्य तभी प्रबल होगा, जब आपके कर्म वैसे होंगे। इसलिए आज का किया हुआ धर्म इस भव को भी सुधरेगा। और पर भव को भी इसलिए सभी लोग अपने जीवन मे देव दर्शन पूजन स्वाध्याय के लिए कुछ समय अवश्य निकाले। आज से अगले 10 दिन तक नियमित समय पर कक्षाये लगेगी जिससे नगर ओर समाज में धर्म की गंगा बहेगी
अभिषेक जैन लुहाडिया रामगंजमडी