मेहन्दवास मे जनसेवा के लिए निशुल्क जैन आयुर्वेदिक ओषधालय का शुभारंभ
—————————
आचार्य सन्त इन्द्र नन्दी महाराज के सानिध्य में लोकार्पण हुआ
————————–
मेहन्दवास
श्री चंद्र प्रभु दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र मेहन्दवास मे रविवार को आचार्य श्री इन्द्र नन्दी महाराज के सानिध्य में जनहित में जनसेवा के लिए समर्पित निशुल्क श्री दिगम्बर जैन आयुर्वेदिक ओषधालय का शुभारंभ किया गया। ओषधालय का लोकार्पण एवं उद्घाटन श्रेष्ठी माणक चंद राय सपरिवार सावर वालो ने किया। मंदिर समिति के मंत्री वीरेंद्र संधी ने बताया कि इस ओषधालय मे गुजरात के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय से सेवानिवृत्त वैध भरत कुमार जैन एवं अमोलक जी मिस्त्री की सेवाएं निरन्तर मिलेगी। मंदिर समिति अध्यक्ष कमलेश जैन कलई वाले एवं कोषाध्यक्ष राजेश जैन मेहन्दवास ने बताया कि इस ओषधालय के माध्यम से साधु सन्तों के लिए भी शुद्ध आयुर्वेदिक दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएगी। एवं जनसेवा के लिए भी प्रारंभिक दवाएं निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। इस अवसर पर निवाई से नेमीचंद सिरस, विष्णु बोहरा, विमल जौंला, मोहनलाल चंवरिया, टोंक से श्यामलाल जैन, भागचन्द फुलेता,सुरेश संधी, टोडारायसिंह पूर्व चेयरमैन सन्त कुमार जैन, पदमचंद पंवालिया,माणक चंद रामथला, ताराचंद जैन,ज्ञानचंद जैन, ब्रजमोहन जैन, रमेशचंद दाय वाले, विनोद कल्ली वाले, बसन्त कुमार बनेठा, दिनेश जैन,मनोज बनेठा एवं मेहन्दवास से बाबूलाल जैन, कमल कुमार, विमल कुमार, प्रकाश जैन एवं विरेन्द्र कासलीवाल टोंक सहित अनेक लोग मौजूद थे। इस दौरान निवाई, टोंक, बनेठा,टोडारायसिंह, सावर, केकडी, मालपुरा आदि शहरों से आये श्रद्धालु उपस्थित थे।
संकलन अभिषेक जैन लुहाडीया रामगंजमडी