दर्शनोदय तीर्थ थूबोनजी कमेटी ने आचार्य श्री किए श्री फल भेंट
थुबोनजी –
अंचल के सबसे बड़े तीर्थ अतिशय क्षेत्र दर्शनोंदय तीर्थ थूबोनजी में संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के चातुर्मास का निवेदन लेकर दर्शनोंदय तीर्थ थूबोनजी सागर जिले के रहली पटनागंज तीर्थ पर पहुंची और चातुर्मास हेतु श्री फल भेंट किए। दर्शनोंदय तीर्थ क्षेत्र थूबोनजी कमेटी के महामंत्री विपिन सिघई ने बताया कि कमेटी के अध्यक्ष अशोक टिंगू मिल, मध्यप्रदेश महासभा के संयोजक विजय धुर्रा के नेतृत्व में कमेटी के उपाध्यक्ष राकेश अमरोद, मंत्री विनोद मोदी, कोषाध्यक्ष सौरव बाझल,प्रचार मंत्री विजय धुर्रा, आडिटर राजीव चन्देरी, शिरोमणि संरक्षक संजीव श्रृंगार, परम संरक्षक शैलेन्द्र दददा, अमित जैन दलाल, विमल जैन, युवा वर्ग के संरक्षक शैलेन्द्र श्रगार,जैन मिलन के अध्यक्ष मनोज भोला, मनोज भैसरवास,उमेश सिंघई, मुन्ना बाझल, सुनील मामा, प्रदीप कदवाय, पवन करैया, पवन जैन सहित अन्य भक्तों ने आचार्य श्री को श्री फल भेंट किए।

एक चातुर्मास की आवश्यकता थूबोनजी में
इस दौरान मध्यप्रदेश महासभा के संयोजक विजय धुर्रा ने निवेदन करते हुए कहा कि आचार्य श्री बीनाना से बीनागंज पूरा अंचल आपकी प्रतीक्षा कर रहा है। आपके दो दो चातुर्मास ऐसे समय में हुए पैंतीस वर्ष बीत गये। अब हमें सेवा का मौका मिले। आपका या निर्यापक श्रमण मुनि पुगंव श्री सुधासागरजी महाराज के चातुर्मास से क्षेत्र नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर सकेंगा।

मातृभाषा में होना चाहिए दुकानों के बोर्ड
उन्होंने कहा कि हम ने कुछ दिन पहले भी कहा था हर कार्य मातृभाषा में होना चाहिए। आपकी दुकानों के बोर्ड भी मातृभाषा में हो। मातृभाषा को बच्चे मां की गोद से समझने लगते है।और पालने में भी अपने ज्ञान को विकसित करते रहते हैं। आप लोग सोचते हैं बच्चा कुछ नहीं समझ रहा। हम कहते हैं दुध मुंहे बच्चे भी सब कुछ समझते हैं ।
इस दौरान मध्यप्रदेश के डीजीपी, क्राइम पवन जैन, पत्रकार रविन्द्र जैन भोपाल, वीरेंश सेठ जबलपुर,व स्वतंत्र जैन ने आचार्य श्री को श्रीफल भेंट किए।
चर्चा के दौरान पवन जैन ने मुरैना जिले के जैन समाज के प्रतिनिधि मंडल के साथ ही क्षेत्र कमेटी की भावनाओं व तीर्थों के विकास की जानकारी देते हुए वह संघ के चातुर्मास का निवेदन किया।
संकलन अभिषेक जैन लुहाडीया रामगंजमडी