सूर्योदय धाम के नाम से जाना जाएगा जिनालय
छिंदवाड़ा।
विश्व वंदनीय आचार्य श्री विद्यासागर महाराज सानिघ्य ने पंच बालयति, चौबीसी, सहस्त्रकूट जिनालय का भूमिपूजन व शिलान्यास हुआ। इस अवसर पर धर्मसभा में आचार्य श्री ने सम्पूर्ण छिंदवाड़ा वासियो को बहुत बहुत आशीर्वाद प्रदान किया। आचार्य श्री ने अपनी मंगल वाणी मे कहा भाव हुआ करते है, धर्म क्षेत्र में औऱ बाज़ार में, हम धन कमाते समय संग्रह का भाव रखते है। यदि हम धार्मिक कार्यो को अपना लेते है तो संग्रह को अच्छे कार्यो में लगाने का भाव होता है। आप सभी लोगो ने जो अच्छे कार्य का संकल्प लिया है, प्रभु से कामना करता हु की आपका यह संकल्प पूर्णिमा के दिन पूर्ण हो।वही मध्यान की सभा मे पूज्य गुरुदेव ने सूर्य के अनेक गुणों वाला बताते हुए कहा की यह हमेशा से जाग्रति का प्रतीक माना गया है। इस कारण छिंदवाड़ा में बन रहे जिनालय का नाम सूर्योदय धाम होगा।संकलित अभिषेक जैन लुहाडीया रामगंजमडी