24 वर्षों बाद होगा भगवान महावीर का महामस्तकाभिषेक –
भगवान महावीर महामस्तकाभिषेक महोत्सव समिति के दक्षिण प्रान्त की बैंगलोर में हुई बैठक।
बैंगलोर


– भगवान महावीर महामस्तकाभिषेक महोत्सव समिति के तत्वावधान में दक्षिण प्रांतीय समिति द्वारा बैंगलोर के ज्ञानोदय मंदिर में महोत्सव संबंधित जानकारी आदान प्रदान हेतु एक सभा रखी गई।

सभा में महोत्सव समिति के कार्याध्यक्ष विवेक काला, महोत्सव समिति के संयोजक सुरेश सबलावत, जयपुर एवं राकेश सेठी कोलकाता एवं जयपुर के जय कुमार जैन कोटा वाले साथ में कलश आवंटन समिति के कार्याध्यक्ष जमना लाल हपावत आदि पधारे।



सभा में मुख्य अतिथि मनोज जैन IAS, विशिष्ट अतिथि अनिल सेठी की विशेष उपस्थिति रही। इससे पूर्व महामस्तकाभिषेक महोत्सव समिति कर्नाटक राज्य की मीटिंग में शामिल होने के लिए भगवान महावीर महामस्तकाभिषेक महोत्सव समिति के कार्याध्यक्ष एवं दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी के कोषाध्यक्ष समाजश्रेष्ठी विवेक काला, महोत्सव समिति के संयोजक सुरेश सबलावत एवं जन मंगल कलश योजना के संयोजक जय कुमार जैन कोटा वाले का बैंगलोर पहुचने पर एयरपोर्ट पर कार्याध्यक्ष जमना लाल हपावत मुम्बई, संयोजक अशोक सेठी बैंगलोर , कर्नाटक के समन्वयक विनोद बाकलीवाल मैसूर, निहाल ठोलिया बैंगलोर सहित समाज बन्धुओं ने तिलक, माल्यार्पण कर, दुपट्टा एवं साफा पहनाकर तथा गुलदस्ता भेंट कर भावभीना स्वागत किया गया।
इस मौके पर श्री काला ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि 24 वर्षों के बाद चांदनपुर के टीले वाले बाबा भूगर्भ से प्रकटित भगवान महावीर स्वामी के वात्सल्य वारिधि आचार्य वर्धमान सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में नवम्बर2022 में होने वाले 21 वीं सदी के प्रथम महामस्तकाभिषेक महोत्सव को लेकर पूरे देश में उत्साह है। सभी राज्यों में अपने स्तर पर तैयारियां चल रही है। श्रद्धालुओं में महामस्तकाभिषेक करने की होड मची हुई है। और इसी क्रम में लगातार कलशो की बुकिंग चल रही है।
संकलन अभिषेक जैन लुहाडीया रामगंजमडी