आचार्य श्री की भावना के अनुरूप बड़े गमलों में लगा रहे हैं वृक्ष वन्दना पथ पर बना रहे क्यारिया-
अशोकनगर
-जिले के सबसे बड़े तीर्थ अतिशय क्षेत्र दर्शनोंदय तीर्थ थूबोनजी को हराभरा बनाने के लिए इस पथरीली भूमि पर दूर दूर से मिट्टी लाकर इसको हरियाली से परिपूर्ण करने के लिए छायादार वृक्ष को रोपा जा रहा है। संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की आज्ञा आशीर्वाद अनुरूप बड़े बड़े गमलों का निर्माण कर इनमें उपजाऊ काली मिट्टी भरकर वृक्षारोपण किया जा रहा जिससे कि सम्पूर्ण तीर्थ क्षेत्र हराभरा हो सकें। उक्त आशय के उद्गार थूबोनजी कमेटी के महामंत्री विपिन सिंघई ने अतिशय क्षेत्र दर्शनोंदय तीर्थ क्षेत्र थूबोनजी में वृक्षारोपण समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।इस दौरान मंडल ने पौधरोपण किया।
इसके पहले मध्यप्रदेश महासभा के संयोजक विजय धुर्रा ने कहा कि अतिशय क्षेत्र थूबोनजी विशाल चट्टानो पर जंगल के मध्य एक हजार वर्ष पूर्व से स्थित है जहां सुप्रसिद्ध रांगा व्यापारी पाडाशाह ने हजार वर्ष पूर्व जिन मन्दिर बनवाये थे।
ऐसे तीर्थ को मुनि पुंगव सुधासागर जी महाराज के आशीर्वाद व मार्ग दर्शन में विकसित किया जा रहा है। मुनिश्री ने सभी को जीवन में पांच वृक्ष लगाकर पालने की प्रेरणा दी है। क्षेत्र पर वृक्षारोपण कार्य को सौरभ ईसागढ़ वह नरेंद्र जनता सिद्धार्थ जैन के संयोजक में लगातार किया जा रहा है। भारत परिवार द्वारा किए गये महा मंडल विधान की स्मृति में पौधरोपण किया गया।
बाहर से मिट्टी डालकर कर बना रहे हैं उद्यान

क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष अशोक जैन टिंगू ने बताया कि बाहर से उपजाऊ मिट्टी लाकर चट्टानों पर डाल कर पूरे तीर्थ को हराभरा बनाने के लिए कमेटी प्रयास कर रही है। मंत्री विनोद मोदी ने बताया कि बड़े बाबा के दरबार में पहुंचने वाले सीधे पैदल पथ को दोनों पर विशाल क्यारियां का निर्माण कर हेज के साथ वृक्ष रोपण कर पुरे पथ को छायादार बनाने के लिए दीर्घाकालीन योजना पर अमल किया जा रहा है।
संकलन अभिषेक जैन लुहाडीया रामगंजमडी