फ्यूचर वास्तु जयपुर द्वारा
प्रतिदिन एक दिन पहले पहुँचने वाला लाखों पाठको का लोकप्रिय
दैनिक जैन पंचांग एवं सरल वास्तु समाधान
2 अगस्त 2022, मंगलवार
का पंचांग 
~
वीर निर्वाण सम्वत – 2548 -49 , मास – श्रावण शुक्ला पंचमी
नक्षत्र- उत्तराफाल्गुनी
चन्द्र राशि - कन्या
( आज जन्म लेने वाले बच्चो की राशि कन्या होंगी )
>>>>>>>>>>>>>>>>>>
@ कल्याणक, शिलान्यास मुहूर्त और पंचक नीचे देखे
आपके वास्तु प्रश्न
प्रश्नकर्ता धर्मेंद्र जैन, अजमेर
प्रश्न जय जिनेन्द्र, हमारा घर पूर्वमुखी है और मुख्य द्वार ईशान मे, ईशान कोण मे ही पानी का टेंक बना है, सही है या दोष युक्त है कृपया समाधान करें
समाधान - मुख्य द्वार सही है, ईशान कोण मे पानी का टेंक भी सही होता है परन्तु अगर यही टेंक द्वार के सामने इस प्रकार से बना हो की प्रवेश के समय पानी के टेंक के ऊपर पैर, गाड़िया आदि चढ़ती है तो, आर्थिक नुकशान देने वाला दोष युक्त है
(आप भी अपना प्रश्न भेज सकते हैं )









अभिजित- 12:06 से 13:00
राहुकाल - 15:54 से 17:34
दिशा शूल - उत्तर
चन्द्र वास - दक्षिण
सूर्योदय - 5:51
सूर्यास्त - 19:15
दिन का चौघड़िया >
रोग - अमंगल
05:52 से 07:32
उद्वेग - अशुभ
07:32 से 09:12वार वेला
चर - सामान्य
09:12 से 10:53
लाभ - उन्नति
10:53 से 12:33
अमृत - सर्वोत्तम
12:33 से 14:13
काल - हानि
14:13 से 15:54काल वेला
शुभ - उत्तम
15:54 से 17:34Rahu Kalam
रोग - अमंगल
17:34 से 19:14
रात्रि का चौघड़िया >
काल - हानि
19:14 से 20:34
लाभ - उन्नति
20:34 से 21:54काल रात्रि
उद्वेग - अशुभ
21:54 से 23:14
शुभ - उत्तम
23:14 से 24:33+
अमृत - सर्वोत्तम
24:33+ से 25:53+
चर - सामान्य
25:53+ से 27:13+
रोग - अमंगल
27:13+ से 28:32+
काल - हानि
28:32+ से 29:52+
>>>>>>>>>>>
~~~~~
अगस्त माह मे आने वाले तीर्थंकारों के कल्याणक तारीख
3- नेमीनाथ ji ( जन्म, तप
4- पारसनाथ ji ( मोक्ष )
11- श्रेयांसनाथ ji ( मोक्ष
18- शान्तिनाथ ji ( गर्भ )
~~~~
अगस्त माह मे गृह शिलान्यास
10 और 13 तारीख
~~~~~
पंचक आरम्भ
अगस्त 12, 2022, शुक्रवार को 14:49 बजे से
अगस्त 16, 2022, मंगलवार को 21:07 बजे तक
~~~~~
तिथियों का शुभअशुभ प्रभाव
1,6,11 नंदा तिथिया - उत्सव, यात्रा, प्रतिष्ठान, गृहारम्भ, भूमि पूजन, आदि
2,7,12 भद्रा तिथियां - विवाह, राजकार्य सम्बंधित, प्रतिष्ठायन, वास्तु कर्म
3,8,13 जया तिथियां - विवाह, विद्याआरम्भ, अन्नप्रासन, यात्रा, आदि
4,9,14 रिक्ता तिथियां - मुक़दमा दर्ज करना, किसी को प्रताडित करने वाले दुष्कर्म, ( शुभ कार्य निषेध )
5,10,15 पूर्णा तिथियां- सभी मांगलिक कार्यो के लिए शुभ, ऋण ना दे
आगामी भूमि भवन खरीदने का मुहूर्त
29 जुलाई
25, 26 अगस्त
https://chat.whatsapp.com/Kcx8b2t2VsWGYkSvNdXwOb
( परामर्श ऑफिस और फोन दोनों पर सशुल्क है )
( किसी भी प्रकार की पंचांग मे त्रुटि रह जाने पर कृपया भूल सुधार करवाने की कृपा करें
>> वास्तु कंसलटेंट
>> ( 20 वर्षो से निरंतर )
वास्तुविद- राकेश जैन हरकारा
( फ्यूचर वास्तु जयपुर )
Mob -9414365650
जयनम् जयति शासनम्