#जैन #तीर्थ #भाववन्दना
#जय जिनेन्द्र मित्रों,
आज की भाववन्दना, थाईलैंड के बैंकॉक शहर में स्थित एक सुंदर दिगम्बर जैन जिनालय की है,,
यहां पर मूलनायक श्री १००८ महावीर भगवान की दिव्य व मनोरम प्रतिमा जी विराजमान हैं । जिनके दर्शन मात्र से ही मन शांति को प्राप्त होता है । मन्दिर का माहौल बहुत शांत व पवित्र है ।
मन्दिर निर्माण का इतिहास – अप्रैल 2004 में, अखिल भारतीय दिगंबर जैन महासभा के अध्यक्ष श्री निर्मल कुमार जी सेठी ने बैंकॉक का दौरा किया और उन्होंने दिगंबर जैन एसोसिएशन बनाने और बैंकॉक में रहने वाले दिगंबर जैनियों के लिए एक जिनालय का निर्माण करने के लिए प्रेरित किया।
#आओ_जैनधर्म_को_जानें
#Aao_JainDharm_Ko_Jaanein
उस समय केवल 1215 ज्ञात दिगंबर जैन परिवार थे। इन सदस्यों ने फिर एक साथ मिलकर बैंकॉक में रहने वाले अन्य दिगंबर जैनियों की तलाश शुरू कर दी और जल्द ही नहीं। 60-70 परिवारों तक बढ़ गया। वर्तमान में बैंकॉक और आसपास के क्षेत्र में रहने वाले 100 से अधिक परिवारों ने अपना नाम दर्ज कराया है।इसके बाद समिति के सदस्यों ने जिनालय भवन की खरीद के लिए धन एकत्र करना शुरू किया। समाज के सभी सदस्यों ने एक 3 मंजिला दुकान घर की इमारत, घर # 143/3, के बिल्डिंग अपार्टमेंट के पास, सोई पुथा ओसोथ, महा सेट रोड, सुरीवोंगसे, बैंकॉक की खरीद के लिए पर्याप्त धन देने के लिए खुले मन से दान दिया ।
#जैन_धर्म_तीर्थ_यात्रा
श्री जिनबिंब को अनंत चौदस, 6 सितंबर 2006 के शुभ दिन पर इस जिनालय में स्थानांतरित कर दिया गया था ।तत्पश्चात कुछ सदस्यों ने स्वेच्छा से दिगंबर जैन फेडरेशन का गठन किया, और जिनालय की कार्य व्यवस्था हेतु बैंकॉक जेम्स एंड ज्वेलरी टॉवर, सुरीवांग क्षेत्र में स्थान दिया ।
पूरा पता:
#jainism_world
#विश्व_जैन_धर्म
श्री 1008 महावीर दिगंबर जैन मंदिर,
# 143/3, सोई पुथा ओसोथ, महा सेट रोड केपास, के. बिल्डिंग अपार्टमेंट के पास,
सूरीवोंग,
बैंकॉक-10500,थाईलैंड,जिनालय दूरभाष: +662-2337894पहुंचने का मार्ग -सुकुमवित बीटीएस लाइन से सियाम के सिलोम लाइन में जाने तक आप सालडींग पर उतर सकते हैं और केवल 10 मिनट में बाइक टैक्सी या कार टैक्सी ले सकते हैं। मंदिर के पास उपलब्ध दो भारतीय किराना दुकानें बहुत उपयोगी हैं। पास में ही श्वेतांबर मंदिर भी है।
नमनकर्ता
सुलभ जैन
(बाह)_ Sulabh Jain (Bah)
यहां साप्ताहिक जैन पाठशाला महिला मंडल सदस्यों द्वारा चलाई जाती है। कुछ सदस्य णमोकार महा मंत्र जाप के लिए हर हफ्ते जिनालय में एकत्रित होते हैं । इस पुनीत कार्य की हम सब बहुत अनुमोदना करते हैं ।










