काठमांडू जैन मन्दिर में भव्य रूप से हुआ पंच परमेष्ठि महा मण्डल विधान का आयोजन

JAIN SANT NEWS काठमांडू

काठमांडू जैन मन्दिर में भव्य रूप से हुआ पंच परमेष्ठि महा मण्डल विधान का आयोजन

काठमांडू

श्री 1008 दिगम्बर जैन मन्दिर, धर्म नगरी काठमांडू- नेपाल में परम पुज्य सुरि गच्छाचार्य आचार्य श्री 108 विराग सागर जी महाराज की परम प्रभावक शिष्या बाल ब्रह्मचारिणी आशा दीदी कोटा के सानिध्य में भव्य रूप से हर्षो उल्लास के साथ पंच परमेष्ठि महा मण्डल विधान का आयोजन किया गया। सामुहिक जिनेन्द्र आराधना नेपाल शाखा के अध्यक्ष सुभाष अनिता जैन सेठी ने बताया कि प्रातः काल में श्री जी के अभिषेक, शान्ति धारा व अष्ट द्रव्यों से पुजा के बाद पंच परमेष्ठि विधान मण्डल की पूजा हुई।

रात्रि में महा आरती, विशेष प्रवचन व भक्तिमय भजनों के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। वाल. ब्रह्मचारिणी आशा दीदी ने अपनी मधुर वाणी से सभी को मंत्र मुग्ध किया। कार्यक्रम में सभी ने झूम – झूमकर भक्ति करके पूर्ण आनन्द लिया। श्री महावीर प्रसाद काला, रांची द्वारा शानदार भजनों एवं दोहों की प्रस्तुति से सभी को ओत प्रोत किया। विधान मण्डल पुजा के बाद वात्सल्य भोजन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दिगम्बर जैन समाज की उल्लेखनीय सहभागिता रही। जिसमे श्रेष्ठी श्रावक नन्द किशोर – मिना देवी गंगवाल, महावीर प्रसाद – शान्ति देवी ,अशोक- मंजु सेठी, पवन- चन्दा जैन, पंकज – शिल्पी जैन, मुनेश – सपना गंगवाल, राजेश- एकता गंगवाल, संजय- मीतू जैन, संजय- उषा काला, प्रदीप – सीमा जैन,अंकित- पूनम जैन, उषा गंगवाल, सन्तोष गंगवाल,कविता जैन,रेखा जैन,राजेश काला, विपुल जैन,कपिल जैन, रूचिता , मिताली गंगवाल, दीक्षा, खनक सेठी, वैभव जैन,पार्थ जैन आदि की उपस्थिति रही।

संकलन अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमडी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *