श्रावक संस्कार शिविर

।।स्वाध्याय परमं तपः।। 📱 लाइव विशुद्ध वाणी📱

श्रावक संस्कार शिविर
रायपुर
विशुद्ध वर्षायोग 2022

https://jainsoftware.in/shivir/?version=14

परम पूज्य आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज का इस वर्ष चातुर्मास छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हो रहा है ।

परम पूज्य गणाचार्य श्री विराग सागर जी मुनिराज के आशीर्वाद एवं चर्या शिरोमणि आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी मुनिराज के पावन सानिध्य में प्रतिवर्षानुसार पर्वराज पर्युषण के अवसर पर दिनांक 31 अगस्त से 9 सितंबर 2022 तक श्रावक संस्कार शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।

शिविर में भाग लेने हेतु निम्नांकित लिंक में जाकर फॉर्म भर सकते हैं । उक्त फॉर्म से आपका ऑनलाइन पंजीयन हो जाएगा । 30 अगस्त को रायपुर पहुंचकर अपना पंजीयन नंबर बताने से आपको शिविर में प्रवेश दिया जाएगा ।

कृपया आते समय अपने आधार की फोटोकॉपी एवं अपना नवीनतम कलर फ़ोटो साथ लेकर आएं ।

भवदीय –
प्रदीप पाटनी, अध्यक्ष
राकेश बाकलीवाल, महामंत्री
विशुद्ध वर्षायोग 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *