आचार्य चैत्य सागर जी महाराज ससंघ के सान्निध्य में मनाया स्वतंत्रता दिवस

JAIN SANT NEWS आगरा

आगरा। मोती कटरा स्थित श्री महावीर दिगम्बर जैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में परम पूज्य आचार्य श्री चैत्यसागर जी महाराज ससंघ के मंगल सान्निध्य में सोमवार को आजादी की 75वां वर्षगांठ बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में भक्तों ने आचार्य श्री को श्रीफल भेंटकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर बच्चों को आचार्य श्री की मंगल वाली श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इसके बाद विद्यालय के पदाधिकारियों ने झण्डारोहण किया। छोटे-छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन संजय बंसल के द्वारा किया गया। इस अवसर पर राकेश जैन परदेवाले, विकास जैन, विवेक जैन, विजय जैन, पवन जैन, हुकम जैन, जितेंद्र जैन, वर्षा जैन समेत समस्त मोती कटरा के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *