काठमांडु जैन मन्दिर में बड़े ही हर्षों उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ भक्तांमर महा मण्डल विधान
काठमांडू
परम पुज्य श्रृत सवेंगी आदित्य सागर जी महाराज की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से बा. ब्र. आशा दीदी कोटा के सानिध्य में नेपाल की पावन धरा श्री १००८आदिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर काठमांडू में संगीत मय भक्तामर महा मण्डल विधान बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ। सामुहिक जिनेन्द्र आराधना नेपाल शाखा के अध्यक्ष सुभाष अनिता जैन सेठी व मन्दिर व्यवस्था कमेटी के अध्यक्ष मुनेश जैन ने बताया कि प्रात: काल बड़े ही भक्त्ति भाव से भगवान श्री आदिनाथ के अभिषेक, शान्ति धारा, नित्य पुजन पाठ के साथ भक्तांबर महा मण्डल विधान की पूजा अर्चना हुई। शाम को महा आरती व 48 दीपकों द्वारा भक्तामर दीप प्रज्जवलन, दीदी के द्वारा विशेष प्रवचनो के साथ साथ भक्त्ति संगीत का कार्यक्रम भी रखा गया, जिसमे जैन समाज की बड़ी संख्या में श्रावक – श्राविकाओं की उपस्थिति रही व सभी ने झूम- झूम कर भक्त्ति का आनन्द लिया।
बा. ब्र. आशा दीदी ने बहुत ही सुन्दर रूप से अपनी मधुर वाणी से सभी कार्यक्रम बड़े ही भक्ति भाव व उत्साह के साथ संपन्न करवाये।



श्री महावीर प्रसाद काला रांची द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुती देकर सभी को मंत्र मुग्ध किया।
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमडी