पर्युषण पर्व का प्रथम दिन उत्तम क्षमा के रूप में मनाया गया

JAIN SANT NEWS रामगंजमडी

पर्युषण पर्व का प्रथम दिन उत्तम क्षमा के रूप में मनाया गया

रामगंजमंडी

पर्यूषण पर्व के पुनीत प्रसंग पर नगर के दिगंबर जैन मंदिरों में भक्ति श्रद्धा आस्था का सैलाब देखने को मिला। वही जिनालयों में भक्तों की अपार भीड़ नजर आयी।सुबह से ही समाज बंधु मंदिर जी में पहुंचने लगे यहां श्रीजी का अभिषेक शांति धारा व पर्व पूजा की गई पंडित जी द्वारा श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में तत्वार्थ सूत्र का वाचन किया गया एवं रात्रि की बेला में जिनालय में मंगल आरती की गई और रात्रि में शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में पंडित जी द्वारा उत्तम क्षमा धर्म पर प्रकाश डाला गया व शान्तिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में प्रश्न मंच का आयोजन किया गया। वही महावीर जैन मंदिर में भी मानो अभिषेक करने वालो की झड़ी सी लग गई। जानकारी सांझा करते हुए बघेरवाल समाज के महामंन्त्री पदम सुरलाया ने बताया की प्रातः बेला में जिनाभिषेक शान्तिधारा की गई व दसलक्षण महामंडल विधान किया गया।

इन्हें मिला पुण्य लाभ
सुरलाया ने बताया कि प्रथम
अभिषेक शांति धारा के पुण्य लाभ देवेंद्र रजत सरवाडिया, द्वितीय शांति धारा का पुण्य लाभ प्रमोद कुमार अंकुश बाबरिया परिवार दोतडा वाले रहे। वही दस लक्षण पर्व परप्रतिदिन शांतिधारा पुण्य लाभ
महेंद्र कुमार एश्वर्य ठौरा
प्रेमचंद विपिन सबदरा
श्रीमती मंजू नीलेश धनोत्या रमेश चंद गौरव खटोड़,विजय अनिता हरसोरा, ज्ञान चंद, मनीष सबदरा, महेंद्र शुभम सबदरा,निर्मल कुमार, राहुल सांवला, सुनील सुरलाया,
करुणेश गौरव किंग श्री, जयकुमार हार्दिक हरसोरा रहेगे।

इसी क्रम में मंडल विधान की मंगल कलश स्थापना की गई जिसका पुण्यलाभ अनिता, महावीर बाबरिया एवम मंडल जी के चारों कलशो की स्थापना का पुण्य लाभ

गुणमाला भानु कुमार सरवाडिया परिवार, अनिता,अशोक कुमार ठौरा
अमिता, सुनील सुरलाया, राजकुमारी निर्मल सांवला रहे। वही रात्रि की बेला में 48 दीपकों की महाआरती की गई जिसका पुण्य लाभ श्री वीर जैन सोशल ग्रुप को मिला। समस्त आयोजनों में सपरिवार सहित समाज बंधुओं ने उत्साह से भाग लिया व कर्म निर्जरा की।

अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *