क्षुल्लक समर्पण साग़र जी महाराज के सानिघ्य में हो रही महती धर्म आराधना
देहरादून
पूज्य क्षुल्लक 105 समर्पण साग़र जी महाराज के सानिघ्य में पर्युषण पर्व पर महती धर्म आराधना हो रही है। रात्रि में अभूतपूर्व सांस्क्रतिक प्रस्तुति हो रही है साथ ही सुबह अभिषेक शान्तिधारा में युवाओं का उत्साह देखते ही बनता है पूज्य महाराज श्री सभी को रात्रि भोजन का त्याग कराया एवम अभिषेक का नियम दिलाया वह उन्ही को अभिषेक में प्रथम प्राथमिकता दी जिन्होंने यह नियम लिया। पंचायती दिगंबर जैन मंदिर में पूज्य महाराज श्री ने बच्चों में भी संस्कारो का प्रस्फुटन किया साथ ही उनके द्वारा सम्यक दर्शन का महत्व समझाया।
अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी