रुचि टोंग्या द्धारा तीर्थकरों को जाने महापुरुषों को पहचाने संगीतमय प्रश्नमंच में झुम उठे भक्त
रामगंजमंडी
पर्युषण पर्व के 6 वे दिन हाटपिपलिया से आई रुचि टोंग्या ने अपनी स्वर भक्तिमय भजनों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया एवम वातावरण को भक्तिमय बना दिया। उन्होनें भजनों के माध्यम से तीर्थकर, महापुरुषों, सन्तो के प्रश्नों को पूछा इससे सभी को जानकारी भी हासिल हुई। इस आयोजन में राजकुमार गंगवाल, शोभित जैन का विशेष सहयोग रहा साथ ही शोभित जैन ने विभिन्न जानकारी सभी को प्रदान की
मगलवार की बेला में पर्युषण पर्व का सप्तम उत्तम तप के रूप में मनाया गया। श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर में मंगलवार को प्रथम अभिषेक शांति धारा के पुण्यार्जक महेंद्र शुभम जैन सबद्रा एवं द्वितीय शांतिधारा के पुण्य लाभ रमेशचंद गौरव जैन खटोड़ को मिला।
अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी