श्री वीर जैन सोशल ग्रुप रामगंजमंडी ने मोडक जैन मंदिर में की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित
रामगंजमंडी
श्री वीर जैन सोशल ग्रुप रामगंजमंडी ने मोडक दिगंबर जैन मंदिर में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई।इस आयोजन के पुरुस्कार श्री वीर जैन सोशल ग्रुप द्वारा प्रदान किये गए। कार्यक्रम का संचालन मैना दुगेरिया ने किया। इस आयोजन में 8 महिलाओं ने व 22 बच्चो ने भाग लिया।
महिलाओं ने सीता की नाटिका के द्वारा कर्म सिद्धान्त को समझाया। अन्त में समूह की और से पंकज सुरलाया ने सभी का आभार जताया। उन्होंने कहा इस समूह में मोडक ग्राम के 5 रत्न है जो समूह में अपनी अनुकरणीय सेवा प्रदान करते है।
अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी