तपस्वियों की शोभायात्रा के साथ पर्युषण पर्व का समापन

JAIN SANT NEWS रामगंजमडी

तपस्वियों की शोभायात्रा के साथ पर्युषण पर्व का समापन

रामगंजमंडी

अनन्त चतुर्दशी के पावन पर्व पर दसलक्षण पर्व का समापन हो गया इस अवसर पर तपस्वियों को बग्गी मे बिठाकर भव्य शोभायात्रा निकाली गई।व उनकी अनुमोदना की गयी। तपस्वी रुचि बागड़िया ने दस उपवास, सयानी विनायका व अनिता जैन ने पांच उपवास की तप आराधना पूर्ण की। यह शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होकर निकली। वही शान्तिनाथ मंदिर के मंगल कलश का सोभाग्य विमल कुमार, साकार विनायका को एवम महावीर मंदिर के मंगल कलश का पुण्य लाभ भानु कुमार अंशुल जैन को मिला। नगर के जिनालयो में श्री जी का अभिषेक किया गया।

शोभायात्रा के क्रम में श्वेताम्बर जैन मंदिर में विराजित साध्वी गुणरंजना श्री जी का आशीष लिया। श्वेताम्बर जैन समाज के हुकुम बाफना मोजूद रहे। एवम दिगम्बर जैन समाज की औऱ से अजित सेठी,दिलीप विनायका, कमल लुहाडिया, अभिषेक लुहाड़िया राजकुमार गंगवाल, धीरज चेलावत ने आशीष लिया। साध्वी श्री ने मधुर मुस्कान के साथ दोनो हाथ उठाकर धर्म व्रद्धि का आशीष प्रदान किया।

वही गुरुवार की रात्रि बेला में महावीर जैन मंदिर में बच्चों को धर्म के बारे में जानकारी प्रश्नों के माध्यम से बच्चों से वर्ग पहेली कराई गई जिसमें सभी बच्चों ने उत्साह से भाग लिया जिसे रेनी जैन अवनी जैन ने संपन्न कराया।

अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *