बाल गोपालो ने अपने अभूतपूर्व हुनर से सभी का मन मोहा
रामगंजमंडी



पर्युषण पर्व की मांगलिक बेला में 9 वे दिन 5 से 13 साल तक बच्चो का एक टेलेंट शो आहूत हुआ जिसमें इन बाल गोपालो ने अपने हुनर सभी का मन मोह लिया।यह आयोजन शान्तिनाथ महिलामंडल रामगंजमंडी द्वारा शान्तिनाथ मन्दिर में आहूत हुआ। आयोजन की शुरुआत में मंगलाचरण सुहानी बागड़िया ने किया।व पूजा सिंघल व सोनिया बागड़िया द्वारा संचालन किया गया। किसी बालक ने जिनवाणी बनाई तो किसी ने मंदिर की प्रतिकृति बनाई। वही पियानो पर तुमसे लागी लगन जब बालक सारांश ने बजाई तो सभी की तालिया गूंज उठी। जब छोटी बालिका मोली जैन ने आचार्य विद्यासाग़र महाराज भजन पर प्रस्तुति दी तो वातावरण औऱ भक्तिमय हो गया। जब कथक नृत्य करते हुए खुशांशी मित्तल ने अपनी प्रस्तुति दी तो सभी ने इस प्रस्तुति को अभूतपूर्व बताया। इस आयोजन से समाज की प्रतिभाएं सभी के सामने आई। आयोजन के बाद सोनिया बागड़िया व पूजा सिंघल ने बताया की हमारा उद्देश्य यही था कि हमारी समाज की प्रतिभा को हम आगे लाएं हमने उनको वह मंच दिया जहां पर वह अपने हुनर को सबके सामने दिखा सके सभी बच्चे अपने हुनर में और आगे बढ़े और बेहतरीन करें
अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी