इंदौर। अतिशय जैन ने इस वर्ष पर्युषण पर्व के उपलक्ष्य में प्रथम बार श्रुत संवेगी पूज्य मुनि श्री आदित्य सागर जी महाराज एवं वंदनीय पूज्य आर्यिका पूर्णमति माताजी के आशीर्वाद से 10 दिवसीय पूर्णतः मौन तप त्याग की साधना की। इसके साथ बिस्तर, सोफे, पंखे, जूते-चप्पल एवं मोबाइल फोन स्पर्श एवं श्रवण का त्याग, घड़ी, आभूषण एवं समस्त इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का त्याग, स्नान आदि कार्य में साबुन एवं जल के उपयोग की अधिकता का त्याग किया। उन्होंने अंतराय पालन के साथ 10 दिवसीय एकासन भी किया। राजेश जैन दद्दू ने कहा कि अतिशय का यह प्रयास अनुकरणीय है। मैं एवं मेरा पूरा परिवार उसके तप साधना और पुण्य की अनुमोदना करते हैं। डॉ. जैनेंद्र जैन मंत्री दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद एवं कार्याध्यक्ष दिगंबर जैन समाज छत्रपति नगर इंदौर ने भी अतिशय की पुण्य की अनुमोदना की।