कांच मंदिर में मनेगा क्षमावाणी पर्व

JAIN SANT NEWS इंदौर

इंदौर। दिगंबर जैन समाज के ह्रदय स्थल कांच मंदिर में सम्पूर्ण दिगंबर जैन मंदिरों के अध्यक्ष-मंत्रियों की उपस्थिति में रविवार को शाम पांच बजे से सामूहिक क्षमावाणी पर्व मनाया जाएगा। शाम चार बजे से पचास वर्षों से पूजन करते आ रहे कांच मंदिर समाज अध्यक्ष विजय कासलीवाल, विमल पहाडि़या, सुरेश राखीवाला, अशोक जैन विधि-विधान से श्रीजी के पूजन करेंगे। इसके पश्चात परम पुज्य श्रुत संवेगी परम पुज्य आदित्य सागर संसघ एवं पूर्णमति माताजी के ससंघ प्रवचन होंगे। कोरोना काल को छोड़कर अनवरत 100 वर्षों से चली आ रही सामूहिक क्षमायाचना पर्व देशभर के जैन समाज लिए मिसाल है। युवा प्रकोष्ठ प्रवक्ता राजेश जैन दद्दू ने बताया कि कांच मंदिर पर शाम छह बजे सूर्यास्त पूर्व श्रीजी के कलशाभिषेक होंगे। तत्पश्चात् समाज जन एक-दूसरे से विगत वर्ष में हुई गलतियों के क्षमायाजना करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *