श्री महावीर जी। परम पूज्य पंचम पट्टाधीश वात्सल्य वारिधि, पंचम पट्टाधीश108 आचार्य श्री वर्द्धमान सागर जी के परम आशीर्वाद से सात प्रतिमाधारी मातुश्री साधना दीदी की दीक्षा विजया दशमी पर महावीर जी अतिशय क्षेत्र, राजस्थान में होगी। दीक्षा पूर्व दीक्षार्थी ब्रह्मचारिणी साधना दीदी की गोद भराई का कार्यक्रम होगा। आगामी 13 सितंबर को शाम सात बजे नेमीनगर जैन कालोनी जैन मंदिर से भव्य बिनोरी यात्रा निकाली जाएगी एवं गोदभराई होगी।