आदिनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र कोटखावदा का वार्षिक मेला आमंदिर एवं कोटखावदा में की विशेष सजावट-

JAIN SANT NEWS कोटखावदा

आदिनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र कोटखावदा का वार्षिक मेला आमंदिर एवं कोटखावदा में की विशेष सजावट-

कोटखावदा –

-कोटखावदा के श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र में बुधवार को वार्षिक मेले का आयोजन किया गया है। इस मौके पर चौबीसी विधान मण्डल पर चौबीस तीर्थंकरों की संगीतमय पूजा के बाद सम्मान समारोह होगा। श्री जी के कलशाभिषेक एवं महाआरती तथा सामूहिक वात्सल्य सहभोज के बाद समापन होगा।

अध्यक्ष महावीर जैन गंगवाल एवं मंत्री दीपक जैन वैद ने बताया कि वार्षिक मेले के आयोजन के लिए मंदिर एवं कोटखावदा के बाजारों में विशेष सजावट की गई है। बुधवार को प्रातः 7.00बजे भगवान के अभिषेक एवं शांतिधारा के बाद प्रातः 10.00 बजे से चौबीसी विधान मण्डल पूजा का साजो बाजों से संगीतमय आयोजन किया जाएगा। पूजा के दौरान बीच बीच में संगीतकार श्रीमती रजनी जैन के निर्देशन में भक्ति सागर ग्रुप द्वारा भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी। अंत में समुच्चय अर्घ्य के साथ पूजा का समापन होगा। प्रचार मंत्री अमन जैन कोटखावदा ने बताया कि इस मौके पर आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में गणमान्य श्रेष्ठी जनों एवं समाजसेवियो का क्षेत्र कमेटी एवं स्थानीय समाज की ओर से तिलक, माल्यार्पण एवं शाल ओढ़ाकर सम्मान किया जाएगा। तत्पश्चात जयकारों के बीच श्री जी के पंचामृत अभिषेक किये जाएंगे।

अन्त में श्री जी की संगीतमय महाआरती के साथ समापन होगा।

इस मौके पर जयपुर, कोटखावदा,रुपाहेडी, काशीपुरा,छोटा गिरनार,निमोडिया,चाकसू आदि गांवों, कस्बों के जैन बन्धु बड़ी संख्या में सहभागिता निभाएंगे। सायंकाल समाज बन्धुओं का वात्सल्य भोज होगा।

संकलन अभिषेक जैन लुहाडिया रामगंजमंडी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *