औषधालय की एक दिन औषधदान योजना का शुभारभ

JAIN SANT NEWS रामगंजमडी

औषधालय की एक दिन औषधदान योजना का शुभारभ

रामगंजमडी

विगत 40वर्षो से अधिक समय से संचालित श्री शान्तिनाथ दिगम्बर जैन औषधालय का नवीनीकरण करते हुए एक दिन पुण्यार्जक औषधदान योजना का शुभारभ किया गया इसका शुभारभ समाज अध्यक्ष अजित सेठी ने किया इस अवसर पर उन्होंने सभी को इस योजना मुहिम में शामिल होने की अपील की।

समिति के चेतन बागड़िया,संजय विनायका नाथूलाल पटवारी का आभार जताया इस अवसर पर औषधालय के वैध ओमप्रकाश शर्मा,जगदीश गुप्ता का अभिनदन किया गया इस अवसर पर समिति के चेतन बागड़िया ने इस योजना जानकारी दी ओर कहा की औषधदान महादान है आप एक दिन के1100 rs की राशि देकर इस पुनीत कार्य सहभागी बन सकते है

उन्होनें सभी का आभार जताया व श्री अमोलक बागड़िया की सेवा की स्मृति में लाते हुए उनकी सराहना की कहा कोविड के समय मे यह औषधालय जीवनदायनी साबित हुआ

इस योजना के प्रथम दिन अजित कुमार हरीश सेठी रहे। इस अवसर पर प्रकाश विनायका,दिलीप विनायका,चक्रेश बागड़िया, मुकेश बाकलीवाल,महावीर जैन,संजय जैन,विमल विनायका, अभिषेक लुहाड़िया, सुरेश बाबरिया केवलचंद लुहाडिया ने मौजूद रहकर इसकी सराहना की।

अभिषेक जैन लुहाडिया रामगंजमंडी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *